Who Is Vivian Dsena Second Wife: टीवी के मशहूर अभिनेता विवियन डीसेना ने अपनी गुपचुप शादी से हर किसी को हैरान कर दिया है. जैसे ही विवियन की शादी की खबर सामने आई, पूरे सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा शुरू हो गई. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी दूसरी पत्नी कौन है और क्या करती हैं? साथ ही वे मिले कैसे और उनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी? तो चलिए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.


विवियन डीसेना ने कब की दूसरी शादी?


‘मधुबाला’ एक्टर विवियन डीसेना ने पिछले साल गुपचुप तरीके से शादी की थी. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, विवियन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नूरन अली (Nooran Ali) से शादी रचाई है. उन्होंने मिस्त्र में शादी की थी. शादी के बाद से दोनों मुंबई में साथ रह रहे हैं. एक क्लोज फ्रेंड ने कहा है कि विवियन गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शादी कर ली. हालांकि, अभी तक एक्टर ने इसकी पुष्टि नहीं की है.


कौन हैं विवियन डीसेना की पत्नी?


विवियन की पत्नी नूरन अली मिस्त्र की रहने वाली हैं. वह एक जर्नलिस्ट हैं. हालांकि, उन्हें भारत पसंद है. शादी के बाद नूरन ने भारत में रहने का फैसला कर लिया है. इसीलिए वह अपने पति के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं.






विवियन की कैसे हुई दूसरी पत्नी से मुलाकात?


विवियन डीसेना की नूरन अली से पहली मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी. नूरन काफी समय से विवियन का इंटरव्यू लेना चाहती थीं. हालांकि, वह बार-बार इसे टाल रहे थे. आखिरकार एक दिन उन्होंने नूरन को इंटरव्यू देने के लिए हां बोल दिया और यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हो गई थी.


विवियन डीसेना और नूरन अली की लव स्टोरी


विवियन और नूरन की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई थी. एक इंटरव्यू में विवियन ने बताया था कि उन्हें महज एक महीने में एहसास हो गया था कि वह नूरन को प्यार करने लगे हैं और उनके साथ फिर से घर बसाना चाहते हैं. कहा जाता है कि वाहबिज दोराबजी के साथ तलाक के दौरान नूरन ने विवियन का बहुत साथ दिया था. विवियन को नूरन की ईमानदारी बहुत पसंद है.






विवियन डीसेना की पहली पत्नी


विवियन ने साल 2013 में टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbbiz Dorabjee) से शादी की थी. हालांकि, उनके रिश्ते ने 4 साल में ही दम तोड़ दिया था. साल 2017 में दोनों अलग हो गए थे. दोनों ने 2021 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद ही विवियन ने नूरन के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार किया था. हालांकि, वह अपनी वाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं.


यह भी पढ़ें- बड़े डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग करने के बाद अब नहीं है Uorfi Javed के पास काम, बोलीं- ‘फेमस लोगों से मिलने का मतलब ये नहीं कि...’