मुंबई: लाइफ ओके पर दिखाए जाने वाले सीरियल 'प्रेम या पहेली- चंद्रकांता' में अहम किरदार निभाने वाली कृतिका कामरा बताती हैं कि वो गूगल की आदी हैं. कृतिका सर्चिंग जाइंट गूगल को अपना खास दोस्त मानती हैं.


कृतिका ने कहा, "मैं बहुत जिज्ञासु हूं. मुझे सब चीजों के लिए गूगल की जरूरत होती है. अगर मैं कोई नया शब्द सुनती हूं तो गूगल इस्तेमाल करती हूं या किसी नए रेस्टोरेंट में जाती हूं तो मैनू पहले ही गूगल में देखती हूं. इस तरह मैं गूगल की आदी हूं." इतना ही नहीं कृतिका ने कहा, "मैं फॉरेन लैंग्वेज के सही शब्दों के उच्चारण के लिए भी गूगल करती हूं. अगर मैं कोई फिल्म देखती हूं तो इसकी अधिक जानकारी के लिए भी गूगल करती हूं. गूगल मेरा खास दोस्त है."


'प्रेम या पहेली- चंद्रकांता' का टेलिकास्ट टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है. इसमें गौरव खन्ना, अंकित अरोड़ा और सुदेश बेरी भी अहम किरदार निभाते हैं.