Shahrukh Khan-Kapil Sharma relation: कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ में काफी सक्सेस देखी है. वहीं करियर में अच्छा करने के बाद अचानक उनकी जिंदगी में मुश्किल वक्त आ गया था. ये वही वक्त था जब कपिल का नाता कॉन्ट्रोवर्सीस से जुड़ गया था. इस दौरान कपिल शर्मा  कभी ट्विटर पर अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल हुए. तो कभी फ्लाइट में लड़ाई वाले किस्से को लेकर चर्चा में आए. उस समय कपिल अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे.



कपिल शर्मा ने बताया था कि एक वक्त था जब वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं था. कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें अपना कीमती समय दिया था और उनका हालचाल पूछा था.


जब कपिल शर्मा ने कैंसल कर दिया था शाहरुख खान के साथ शूट
सुधीर चौधरी के शो पर कपिल शर्मा ने बताया था - 'एक दिन मेरे शो पर शाहरुख भाई ने आना था. उन्होंने 1 बजे आना था. 10 बजे से मैं सेट पर था. पर जैसे ही पता चला शाहरुख भाई आने वाले हैं तो मेरी एंग्जाइटी बढ़ने लगती थी. तो ठीक पॉने एक बजे मैं निकल गया. कि मुझसे नहीं हो पाएगा. कभी-कभी आपका दिल नहीं करता है वो करने का जो आप कर रहे होते हैं, लेकिन लोग इस बात को नहीं समझते हैं. '

कपिल उस दिन शो के सेट से चले गए थे. लेकिन उन्होंने बताया कि शाहरुख खान उनसे नाराज नहीं हुए थे. उन्होंने ये भी बताया- शाहरुख भाई के साथ शूट कैंसल हुआ ये तो गिल्ट होता ही था. एक तो आप एंग्जाइटी का शिकार हो, फिर आप पीने लगे और वर्स्ट हो गए. फिर शूट कैंसल हो गया और गिल्टी. तब आप  और ज्यादा डिप्रेस हो जाते हैं.'






कपिल शर्मा को एक घंटा शाहरुख खान ने बैठाए रखा था गाड़ी के अंदर 


कपिल ने आगे बताया था- 'तीन चार दिन के बाद शाहरुख भाई कहीं और शूट करने आए थे फिल्म सिटी में तो मुझसे स्पेशली मिलने आए. हो सकता है एक आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने जान लिया हो, इतना लंबा उनका करियर रहा है. स्टारडम देखा है आज तक वे सुपरस्टार हैं. तो वो कहीं न कहीं समझते हैं. उन्होंने एक घंटा मुझे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और मुझसे बात की. उन्होंने मुझसे पूछा- तू क्या ड्रग्स-व्रग्स लेने लग गया है क्या? तो मैंने कहा नहीं भाई, ड्रग्स-व्रग्स तो मैंने कभी नहीं लिए. पता नहीं क्या हो गया है, काम वाम करने का मन नहीं कर रहा है. वो मुझे बड़ी अच्छी बातें भी समझा कर गए, लेकिन वही है कि किसी के समझाने से आप नहीं समझते हो.'


ये भी पढ़ें : Bigg Boss 16 फेम सौंदर्या शर्मा हॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू, इस फिल्ममेकर के साथ करेंगी काम!