Gautami Kapoor Paris Kiss: राम कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. वो टीवी के अलावा ओटीटी वर्ल्ड और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, एक बार गौतमी शूटिंग के लिए पेरिस गई थीं और वहां खो गई थीं. उन्होंने खुद इसके बारे में बताया था.


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गौतमी ने कहा था, 'जब मैं पेरिस के लिए निकल रही थी तो मुझे बताया गया था कि फ्रांस के लोग बिल्कुल भी फ्रेंडली नहीं होते हैं. वो कोऑपरेट नहीं करते हैं. लेकिन मैंने जो एक्सपीरियंस किया उसने इस मिथ को बदल दिया. अंजुम फाकीह जो शो में मेरी बेटी के रोल में हैं, उन्होंने और मैंने फ्री दिन एफिल टावर जाने का प्लान किया. '


बता दें कि एक्ट्रेस शो तेरे शहर में की शूटिंग के लिए पेरिस गई थीं.


गलत होटल पहुंच गई थीं गौतमी


आगे एक्ट्रेस ने बताया था, 'वापस आते पर हम खो गए और हमने टुक टुक ड्राइवर को कहा कि हमें पास के स्टेशन पर छोड़ दे. तो उसने हमें कहा कि हमारे होटल तक के सिर्फ 10 यूरो लगेंगे तो हमने होटल जाने का डिसाइड किया. हम जब होटल पहुंचे तो हमें ये एहसास हुआ कि ये वो होटल नहीं है जिसमें हम रुके थे. लोकल ने हमें बताया कि यहां पर सेम नेम के कई होटल हैं. टुक टुक ड्राइवर दयालु था, उसने हमें फिर पास के मेट्रो स्टेशन छोड़ा और उसने पैसे लेने से भी मना कर दिया था.'




एक्ट्रेस ने बताया कि नए शहर में खो जाना डरावना था, लेकिन लोगों के एटीट्यूड ने हमें कम्फर्ट किया. 


आगे उन्होंने बताया, 'जब हमने ट्रेन ली तो रात के 12.30 बजे थे. अंजुम पैनिक कर गई थीं, लेकिन फिर हमने वॉक करने का फैसला लिया. इसके बाद मैंने एक कैब रोकी और उसे होटल तक छोड़ने के लिए कहा. उसे रास्ता नहीं पता था लेकिन फिर भी उसने हमारी मदद की. उस ड्राइवर ने भी पैसे लेने से मना कर दिया था, क्योंकि उसका ड्यूटी टाइम खत्म हो गया था और वो बस हमारी मदद कर रहा था.'


ये भी पढ़ें- 30 साल तक झेला पति का जुल्म, पिटाई के डर से घर के एक कोने से दूसरे कोने में भागती थीं एक्ट्रेस, ऐसे सुनाई थी आप बीती