Karan Kundrra News: टीवी एक्टर करण कुंद्रा लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. उन्हें कार और बाइक्स का बहुत शौक है. वो इंस्टाग्राम पर भी फोटोज शेयर करके शोऑफ करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने कार और बाइक्स को लेकर अपने शौक को लेकर एक खुलासा किया. 


जब 22 लाख की बाइक पर आया करण का दिल


पिंकविला की खबर के मुताबिक, करण ने कहा,'रोडीज के फर्स्ट सीजन के बाद मैं और रणविजय घूम रहे थे, तो हमने Ducati का शोरूम देखा. तो वहां मैंने Diavel देखी और उसे देखकर मैं इंप्रेस हो गया. ये बाइक रेड और ब्लैक कलर की थी. तो मैंने पता किया कि ये कितने की है. तो उन्होंने कहा सर ये 22 लाख की है. तो मैंने कहा अच्छा, ठीक है. उसी वक्त मैंने डिसाइड कर लिया था कि मुझे ये बाइक चाहिए. तो इसीलिए मैंने एक शो साइन किया ताकि मैं वो बाइक खरीद सकूं.'


करण के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें शो तेरे इश्क में घायल में देखा गया था. इस शो में गश्मीर महाजनी और रीम शेख भी लीड रोल में थे. इसके अलावा वो एंटरटेनमेंट की रात में अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ नजर आए थे. 


तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे करण कुंद्रा


करण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वो एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं. करण और तेजस्वी की लव स्टोरी सो बिग बॉस 15 से शुरू हुई थी. दोनों की इस शो में ही मुलाकात हुई थी. शो से बाहर निकलने के बाद भी दोनों साथ में हैं. दोनों कपल गोल्स देते हैं. हाल ही में वो साथ में वेकेशन मनाकर लौटे हैं.


 


ये भी पढ़ें- Mandira Bedi: पति राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं मंदिरा बेदी, बच्चों के साथ कराया हवन, बोलीं- आपका लाइफ में होना ही...