Shweta Kawatra On Kahaani Ghar Ghar Kii: साल 2000 में एक ऐसा डेली सोप आया था, जिसे देखने के लिए लोग सारा काम निपटाकर रात ठीक 10 बजे टीवी के सामने बैठ जाते थे. इस टीवी सीरियल के किरदार आज भी लोगों के दिलों में मौजूद हैं. हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘कहानी घर घर की’ (Kahaani Ghar Ghar Kii) की, जो लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही फैंस का पसंदीदा शो बन गया था. पार्वती (साक्षी तंवर) से लेकर ओम (किरण करमरकर) तक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, एक ऐसी एक्ट्रेस भी थीं, जिन्होंने भले ही वैंप का रोल किया था, लेकिन फैंस उनके कायल हो गए थे.


श्वेता कवात्रा, जिन्होंने ‘कहानी घर घर की’ में पल्लवी का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. श्वेता कवात्रा ने भले ही इस सीरियल में निगेटिव रोल किया था, लेकिन असलीयत में फैंस उन्हें बहुत प्यार करते थे. हाल ही में, ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कवात्रा ने ऐसा फैन मोमेंट शेयर किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक्ट्रेस ने इस किस्से को याद कर कहा, “शो ने हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी थी. शूटिंग के 6 महीनों तक हम पूरी तरह से अपने काम में डूबे हुए थे. हमें नहीं पता था कि, बाहर क्या हो रहा है. हालांकि, हम जानते थे कि, शो हिट है, लेकिन हमें लोगों की प्रतिक्रिया का कोई अंदाजा नहीं था.”


क्रेजी फैंस को देख हैरान रह गई थीं पल्लवी


श्वेता ने बताया कि, कैसे जब वह अपने होमटाउन गईं तो उन्हें क्रेजी फैन मोमेंट का अनुभव हुआ, जिसे देखकर वह हैरान रह गई थीं. इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे इसका अनुभव तब हुआ, जब मैं दिल्ली गई, जहां मैं पली बढ़ी हूं. एक बार मैं अपनी मां के साथ घर के करीबी मार्केट गई थी. मैं एक शोरूम में गई और बाहर भगदड़ मच गई थी. मुझे लगा कि, कुछ हुआ है. बाद में एहसास हुआ कि, यह मेरे लिए था. अंदर आने के लिए लोग शीशे पर पीट रहे थे. मुझे लगा कि, वे शीशा चकनाचूर कर लेंगे. फिर दुकानदार को दुकान का शटर बंद करना पड़ा. जब तक कि, पुलिस नहीं आई, मुझे दुकान में बंद रहना पड़ा था. वह मेरे लिए एक चौंकाने वाला पल था.”


'कहानी घर घर की' पार्ट 2 की शूटिंग शुरू


बता दें कि, 14 साल बाद फिर से ‘कहानी घर घर की’ का दूसरा पार्ट शुरू होने वाला है. डेली सोप की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. एक बार फिर साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) समेत सभी सितारे इस सीरियल से फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं.


यह भी पढ़ें


अलगाव के बीच पति Rajeev Sen का सरनेम लगाने पर Charu Asopa ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली इतनी बड़ी बात


Sapna Choudhary कर रही थीं लाइव इवेंट में परफॉर्म, तभी एक शख्स ने कर डाली इतनी गंदी हरकत