Divyanka Tripathi Break Up Story: छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक समय चर्चाओं में रह चुकी हैं. दिव्यांका टीवी सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन (Banoo Main Teri Dulhann) से घर-घर में पॉपुलर हुई थीं. इसी टीवी सीरियल में काम करने वाले एक्टर शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) के साथ एक समय दिव्यांका के अफेयर के चर्चे आम थे. हालांकि, कुछ सालों बाद इन दोनों का किन्हीं कारणों के चलते ब्रेकअप हो गया था.
एक बार किसी इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया था कि कैसे फ्रैक्चर से जुड़ी एक घटना ने उनकी लाइफ की नेगेटिविटी को पॉजिटिविटी से भर दिया था. दिव्यांका त्रिपाठी की मानें तो शरद से ब्रेकअप होने के बाद वे पूरी तरह से टूट गई थीं. एक्ट्रेस के अनुसार, वे हर दम रोती रहती थीं. दिव्यांका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मेरे अंदर मानो तूफान था लेकिन बाहर मैं ये किसी को ज़ाहिर नहीं होने दे रही थी’.
एक्ट्रेस के अनुसार, वे काफी बीमार रहने लगी थीं और यहां तक कि उन्हें फ़ूड पाइजनिंग की दिक्कत भी हो गई थी. यह सब कम था कि इसी बीच दिव्यांका का फ्रैक्चर भी हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यही वो घटना थी जिसने दिव्यांका का लाइफ को देखने का नजरिया बदल दिया था.
Hina Khan से Divyanka Tripathi तक, किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है इन टीवी एक्ट्रेसेस की पॉपुलैरिटी