तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता का यू-टर्न, कहा- हम अभी भी दिशा की वापसी का इंतजार कर रहे हैं
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 01 May 2019 03:52 PM (IST)
बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि सीरियल 'पापड़ पोल' की अभिनेत्री अमी त्रिवेदी से शो में दिशा की जगह लेने के लिए संपर्क किया गया है. भले ही अमी ने इन खबरों का खंडन किया, लेकिन अटकलें और तेज हो गई थीं.
सब टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के किरदार को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. यह भूमिका पहले अभिनेत्री दिशानी वकानी ने निभाई थी, जो 2017 में मैटरनटी लीव पर चली गई थीं. तब से वह शो में वापस नहीं आई हैं, जिससे बाद शो के निर्माताओं को उनकी जगह किसी और अभिनेत्री को कास्ट करने के सोचने पर मजबूर होना पड़ा. बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि सीरियल 'पापड़ पोल' की अभिनेत्री अमी त्रिवेदी से शो में दिशा की जगह लेने के लिए संपर्क किया गया है. भले ही अमी ने इन खबरों का खंडन किया, लेकिन अटकलें और तेज हो गई थीं. इसकी खास वजह यह भी कि शो निर्माताओं की तरफ नए चेहरे की खोज के लिए पुष्टि कर दी गई थी. अमी ने बताया था, "नहीं, मुझे संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन मेरे दोस्त मुझसे कह रहे हैं कि मुझे भूमिका निभानी चाहिए और कैरेक्टर के मुताबिक होना चाहिए. मुझे भूमिका की पेशकश नहीं की गई है, न ही निर्माताओं ने मुझ तक पहुंचने की कोशिश की है." हालांकि, अब शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने यू-टर्न ले लिया है. एक समाचार चैनल को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह सभी प्रकार की संभावनाओं के लिए खुले हैं. उन्होंने संकेत दिया कि संभावना है कि वकानी की वापसी हो सकती है, लेकिन यह भी पता चला है कि वे कई अन्य लोकप्रिय कलाकारों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. निर्माता ने आगे कहा कि लोग अपने पसंदीदा कलाकार के छोटे पर्दे पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें दिशा वकानी ने मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट, मयूर पांडिया के साथ नवंबर 2015 में शादी के बंधन में बंधी थीं. दोनों को अब परिवार से एक नया जुड़ाव हो गया है और वे बच्ची के साथ अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जी रहे हैं.