Ali Baba Ek Andaaz Andekha Chapter 2 promo: सोनी सब के सुपरहिट फिक्शन शो 'अली बाबा:  दास्तान ए-काबुल' (ali baba dastaan-e-kabul) के दूसरे सीजन का प्रोमो रिलीज हो चुका है. इस बार शो में नए कलाकारों के साथ नई कहानी दर्शायी जाएगी. दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tv Actress Tunisha Sharma) के सुसाइड केस के बाद शो की स्टार कास्ट में बदलाव किया गया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक शो में शीज़ान ख़ान की जगह अब अभिषेक निगम लीड रोल में नज़र आएंगे. शीजान फिलहाल तुनिषा की मौत के मामले में जेल में बंद हैं.


लेटेस्ट प्रोमो की बात करें तो अली बाबा दास्तान ए काबुल को अब नये कलेवर में पेश किया जाएगा. प्रोमो शानदार है लेकिन इसमें लीड स्टार का चेहरा नहीं दिखाया गया है हालांकि कद-काठी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये एक्टर अभिषेक निगम ही हैं. अभिषेक, अली बाबा में अब शीजान खान की जगह लेंगे. प्रोमो शेयर करते हुए सोनी सब चैनल ने सोशल मीडिया पर लिखा, कुछ बहुत बड़ा होने वाला है, बने रहिए हमारे साथ, देखिए टेलीविजन पर सबसे बड़ा फैमिली ड्रामा 'अली बाबा: अंदाज अनोखा चैप्टर 2' सोमवार से शनिवार रात 8 बजे सोनी सब पर." 


इस सीजन को 'अली बाबा: अंदाज अनोखा चैप्टर 2' कहा जा रहा है. नये प्रोमो के साथ शो की फीमेल स्टार को लेकर भी फैंस के बीच अटकलें शुरू हो गई हैं. देखना होगा कि, तुनिषा शर्मा के बाद इस शो में किस एक्ट्रेस की एंट्री होती है जो मरियम के रोल को निभाएगी. फैंस को मेकर्स की ओर से घोषणा करने का इंतजार है.  






तुनिषा के सुसाइड के बाद बंद हो गई थी
बता दें कि, एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा अली बाबा शो में फीमेल लीड रोल निभा रही थीं. इस शो में तुनिषा मरियम के किरदार में थीं. उनके को-एक्टर शीजान खान अली के रोल में थे. दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही थी, लेकिन तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अचानक सुसाइड कर लिया था. वहीं 27 दिसंबर को पुलिस ने इस केस में शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया. 


इस घटना के बाद से 'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' की शूटिंग रुक गई थी. मेकर्स को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा था. हाल में शो के सेट पर पूजा-पाठ करवाकर शूटिंग रिस्टार्ट की गई है.


यह भी पढ़ें- इंदौर में सिंगर शर्ली सेतिया का लाइव कंसर्ट, कड़ाके की ठंड में शॉर्ट ड्रेस पहनने पर छात्रों ने यूं किया रिएक्ट