'द कपिल शर्मा शो' के कल प्रसारित एपिसोड में बॉलीवुड की गोल्डन गर्ल्स आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन ने शिरकत की. इन तीनों ने मौजूदगी से शो में बॉलीवुड के गोल्डन युग की यादें ताजा हो गईं. शो के दौरान इन तीनों ने अपने वक़्त की कई यादों को लोगों के साथ शेयर किया. शो की जज अर्चना पूरन सिंह अपनी फेवरेट स्टार वहीदा रहमान को देखकर भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

शो के दौरान कपिल ने इन तीनों लीजेंड अभिनेत्रियों से पूछा कि क्या आपको अपने दौर में अपने किसी फैन की वजह से परेशान होना पड़ा था? तब आशा पारेख ने कहा, "मैं एक चाइनीज जैसे दिखने वाले आदमी से परेशान हो गई थी, वो एक महीने तक मेरे घर के बाहर बैठा रहता है. तब मैंने पुलिस कमीशनर को कॉल करके उसे जेल भेजकर छुटकारा पाया." कपिल ने जब यही सवाल हेलन से किया तो उन्होंने कहा, "मेरी एक बहुत अच्छी फैन थी. उनका नाम आशा भोंसले है. उन्होंने एक बार मुझे अपने शो पर बुलाकर कहा था कि अगर मैं आदमी होती तो तुमसे शादी कर लेती."

बता दें कि वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन की गिनती अपने दौर की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में की जाती है. इन तीनों ने अपने दौर के हर बड़े स्टार के साथ मूवी की है. जहां आज भी लोगों के जहन में वहीदा रहमान - गुरु दत्त, आशा पारेख और राजेश खन्ना की जोड़ी की यादें मौजूद हैं. वहीं हेलन के फैंस आज भी उनके डांस को भूलाए नहीं भूलते हैं.

IPL 2019: कोलकाता और दिल्ली के मैच में सुपरओवर का पूरा रोमांच