विवेक ओबेरॉय ने सोनाली बेंद्रे के इमोशनल मैसेज की पर दी प्रतिक्रिया
एजेंसी | 06 Oct 2018 09:35 AM (IST)
अभिनेता ने कहा कि बहुत कम लोग दर्द और आपदा का सामना मुस्कराहट से करना जानते हैं, और सोनाली इसका एक उदाहरण हैं जो फिलहाल न्यूयार्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करा रही हैं.
अभिनेता विवेक ओबेरॉय का कहना है कि 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' में उनके साथ जज की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे बहल गरिमा और शक्ति का अवतार हैं. 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के फिनाले को सोनाली की तरफ से भेजे गए भावुक संदेश के जवाब में विवेक ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. अभिनेता ने कहा कि बहुत कम लोग दर्द और आपदा का सामना मुस्कराहट से करना जानते हैं, और सोनाली इसका एक उदाहरण हैं जो फिलहाल न्यूयार्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करा रही हैं.