नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का धमाकेदार सीजन 11 खत्म हो चुका है. लेकिन इस सीजन के कंटेस्टेंट्स घर के बाहर आने के बाद दिल के सारे राज खोल रहे हैं. बिग बॉस के घर में अपने शानदार खेल से सबका दिल जीतने वाले विकास गुप्ता ने भी कई राज खोले हैं.
विकास गुप्ता ने सलमान खान के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर किया है. विकास गुप्ता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है. मुझे बहुत लोगों को शुक्रिया अदा करना है, पर मैं सबके नाम तो नहीं लिख सकता. हां, बहुत सारे लोगों के साथ के बिना ये शो वैसा नहीं रहता जैसा रहा है. शो को शानदार बनाने में घरवालों के साथ बाहरवालों का भी योगदान है. बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा रहे सभी लोगों का आगे का सफर भी शानदार रहे और आगे भी उन्हें कामयाबी मिले. सलमान खान शानदार खाने और हर हफ्ते आपकी दी जाने वाली गाइडलाइन्स के लिए शुक्रिया.''
विकास गुप्ता का बिग बॉस के घर में सफर बेहद ही शानदार रहा. विकास अपने दम पर 20 से ज्यादा टास्क की बाजी पलटने वाले पहले कंटेस्टेंट बने. अपने इसी खेल के जरिए ही विकास हिना खान और शिल्पा शिंदे के साथ टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहे.
शो में कैश प्राइज टास्क के जरिए विकास गुप्ता 6 लाख रुपये जीतने में कामयाब भी रहे. लेकिन शो खत्म होने के बाद विकास गुप्ता ने एलान किया है कि वह इनाम में जीती हुई राशी अर्शी खान और ज्योती कुमारी को देंगे.