Bigg Boss 12: 'मास्टरमाइंड' ने इस कंटेस्टेंट से मांगी माफी, कहा- मुझसे गलती हुई
एबीपी न्यूज़ | 01 Nov 2018 08:26 AM (IST)
Bigg Boss 12: घर में आने से पहले विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर करणवीर की आलोचना की थी. लेकिन बाद में विकास गुप्ता की अपनी गलती का एहसास हुआ.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. इस बार बिग बॉस ने टास्क में बदलाव करते हुए विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे को स्पेशल गेस्ट के तौर पर घर में बुलाया था. हालांकि कंटेस्टेंट्स का हंगामा टास्क के दौरान भी जारी रहा और विकास गुप्ता भी श्रीसंत के गुस्से से नहीं बच पाए. इससे पहले विकास गुप्ता ने बिग बॉस के घर में एंट्री करने के बाद करणवीर को निशाने पर लिया था. विकास गुप्ता का मानना था कि रोहित को लेकर घर में जो कमेंट हुए हैं उसपर करणवीर को स्टैंड लेने चाहिए था. लेकिन बाद में एक वीडियो से साफ हो गया कि करणवीर ने रोहित के बारे में कुछ नहीं कहा था. बिग बॉस 12: वुल्फ पैक ने जीती लग्जरी बजट टास्क, इनको मिलेगी कैप्टेंसी इस वीडियो के देखने के बाद विकास गुप्ता को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी गलती के लिए करणवीर से माफी मांगी. इतना ही नहीं घर से जाने से पहले विकास गुप्ता ने करणवीर से बात करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर आपकी पत्नी शो जीतवाने के लिए काफी मेहनत कर रही है. वहीं बात अगर शो की करें तो लग्जरी बजट टास्क के दौरान घर में जोरदार हंगामा देखने को मिला. यह पहला मौका था जब सीजन में करणवीर और श्रीसंत की मजबूत दोस्ती भी दुश्मनी में बदल गई. लग्जरी बजट टास्क में श्रीसंत का गुस्सा देखने के बाद अब दीपिका ने भी उनका साथ छोड़ने का फैसला किया है.