Yeh Rishta Kya Kahlata Hai: स्टार प्लस का मशहूर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टेलीविजन शो में से एक है. यह शो अभी टॉप टीआरपी टीवी शो में से एक है. दर्शकों ने ​​अभिमन्यु और अक्षरा की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया है. शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न के जरिए काफी ड्रामा होने वाला है.

शो का मौजूदा ट्रैक अक्षरा-आरोही की 'प्रेग्नेन्सी' के इर्द-गिर्द घूम रहा है. हाल ही में, अक्षरा जंगल में खो गई क्योंकि उसने एक बच्चे को अंदर जाते देखा और उसे बचाना चाहती थी. बदले में उसने खुद को चोट पहुंचाई और वह वहीं खो गई. अभिमन्यु काफी देर तक उसकी तलाश करता रहा, मगर आखिरकार मिल जाती है.

शो से जुड़ा नहीं महसूस कर रहे हैं दर्शक

इस ट्रैक को देखने के बाद यूजर्स को लगता है कि शो का प्लॉट अपनी खूबियां खो है और राइटिंग की क्वालिटी खराब हो रही है. दर्शक शो से कनेक्शन महसूस करने में असमर्थ साबित रहे हैं. उन्होंने यहां तक ​​​​कहा कि भले ही अक्षरा और अभिमन्यु अब एक साथ हैं, लेकिन वे एक इमोशनल जुड़ाव खो रहे हैं जो उन्होंने पहले महसूस किया था.

कुछ समय पहले राइटर्स का बदलाव हुआ था और फैंस को लगता है कि पुरानी राइटिंग की क्वालिटी को कायम रखने के लिए शो के मेकर्स को पुराने राइटर्स को वापस लाने की जरूरत है. जिस तरह से आरोही की झूठी प्रेग्नेन्सी के साथ अक्षरा इस तरह जंगल में खो जाना दर्शकों बहुत निराश कर रहा है.

यहां देखें यूजर्स का रिएक्शन

 

यह शो ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है और दर्शक मेकर्स के प्रति अपनी निराशा और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वे मेकर्स से डिमांड कह रहे हैं कि या तो पुराने राइटर्स को वापस ले लिया जाए या शो को बंद कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें- मैनेजर की शादी में Bharti Singh के बेटे गोला को लेकर भागी Shehnaaz Gill, क्यूट वीडियो हुआ वायरल