Abdu Rozik Eviction Fans Reactions: टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)’ में इस बार ताजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) भी कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए हैं. अब्दू इस सीजन के सबसे प्यारे खिलाड़ी माने गए हैं उन्हें दर्शकों को बहुत प्यार मिला है. इस बीच खबर आई है कि, अब्दू को इस हफ्ते वीकएंड के वार में बिग बॉस से बाहर कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर इस खबर से अब्दू के फैंस भड़क गए हैं. 


सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट हैं अब्दू रोजिक
अब्दू रोजिक यूट्यूबर और सिंगर हैं, सोशल मीडिया पर अब्दू की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग हैं. वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैन हैं, और भारत में भी अब्दू को भरपूर प्यार मिला है. टिक की दुनिया से निकलकर अब्दू ने बिग बॉस शो में एंट्री ली तो विदेशी होने के बावजूद उन्होंने अपनी मासूमियत से भारत में लोगों का दिल जीता. वह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट हैं. ऐसे में अचानक अब्दू को शो से निकाले जाने पर फैंस गुस्सा जाहिर हैं. 


ट्विटर पर फैंस अब्दू के लिए बिग बॉस शो को न देखने की धमकी दे रहे हैं. 






एक फैन ने लिखा कि अब्दू का बिग बॉस से जाना तय है तो हम शो क्यों देखें..






फैंस अब्दू की जल्द वापसी की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा no abdu no bigg boss






ट्विटर पर यूजर्स अब्दू को शो से निकालने पर दुख जता रहे हैं, यूजर्स का कहना है कि अब्दू को हाउस से जाते देखना मुश्किल होगा.






फैंस हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि प्लीज अब्दू को शो से बाहर मत निकालए...






अब्दू की होगी शो में वापसी?
सलमान खान ने वीकेंड का वार में खुलासा किया कि, अब्दू रोजिक को शो से बाहर जाना पड़ेगा. कलर्स टीवी ने इसका प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. एविक्शन सुनते ही अब्दू की आंखों में भी आंसू आ गए. उन्होंने सभी घरवालों को गले लगाया और रोते हुए बिग बॉस से बाहर आ गए. हालांकि, मिस्टर खबरी के मुताबिक, अब्दू रोजिक को मेडिकल रीजंस की वजह से बिग बॉस से जाना पड़ा, लेकिन वह सिर्फ दो दिन बाद वापस आ जाएंगे. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शो में शिव ठाकरे का आया किस लड़की पर दिल? कियारा आडवाणी के सवाल का कहां है इशारा?