नई दिल्ली: सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' में जल्द ही आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो काफी इंटरटेनिंग होगा. सीरियल के लीड कैरेक्टर रमन भल्‍ला अब गुलाबों बन लोगों पर बिजलियां गिराते नजर आएंगे.


रमन भल्ला के इस नए किरदार का प्रोमो रिलीज हो गया है. रमन भल्ला किरदार निभा रहे करन पटेल ने इस बात खुलासा अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से किया है. करन पटेल ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो अपने इस नए अवतार में नज़र आ रहे हैं.


 


करन पटेल ने इस वीडियो के साथ इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर को थैंक्यू कहा है. करन ने लिखा है, 'एकता ले आ गई तेरी गुलाबो... इतने बड़े शो में इस तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिका देने के लिए आपको शुक्रिया.'

ऐसी खबरें हैं कि गुलाबों का कैरेक्टर फिल्म चाची 420 में कमल हासन के कैरेक्टर से प्रेरित है. भल्ला परिवार में चल रहे गंभीर माहौल को थोड़ा हल्का बनाने के लिए सीरियल में इस कैरेक्टर की एंट्री कराई गई है.