Karan Tejasswi Valentine Day 2023: आज यानी 14 फरवरी 2023 को वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) सेलिब्रेट किया जा रहा है. टीवी के फेमस कपल करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी वैलेंटाइन डे के मौके पर एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं. करण ने क्यूट तरीके से गर्लफ्रेंड को विश किया है.


करण ने तेजस्वी के लिए शेयर किया पोस्ट


करण कुंद्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में करण अपनी लेडीलव के गाल पर किस करते हुए नजर आए. वहीं, बाकी की फोटोज में कपल को अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है. फोटोज को शेयर कर करण ने तेजस्वी के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी शेयर किया है.






तेजस्वी ने करण की बातों का दिया जवाब


करण ने कैप्शन में लिखा, “तेरी छोटी छोटी खुशियां, तेरे फिजूल के ड्रामे, तेरा हक जताने का तरीका, तेरे शानदार पैमाने के शक, तेरे छोटे मोटे सपने और मेरे बड़े बड़े जवाब, तेरी अजीब दास्तां ने जीना सिखा दिया इस फकीर को.” करण के इस लविंग नोट पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए लिखा, “आपने बहुत अच्छा लिखा. यही मुझे चाहिए था.” एक और कमेंट में उन्होंने लिखा, “तेरे इश्क में घायल.”




फैंस कपल की केमिस्ट्री पर हुए फिदा


वैलेंटाइन डे के मौके पर जिस पर करण और तेजस्वी एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं. उसी तरह उनका ये पोस्ट उनके फैंस को भी प्यार में डुबा दिया है. फैंस उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं और लाइक्स, कमेंट्स के जरिए अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.


बात करें कपल की लव स्टोरी की तो उन्हें ‘बिग बॉस 15’ में एक-दूसरे से प्यार हुआ. शो में उनके प्यार को कैमरे के लिए एजेंडा बताया जा रहा था, लेकिन शो खत्म होने के बाद भी उनका रिश्ता बरकरार है और ये उनके प्यार का सबूत है.



यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर रेड बिकिनी में अदाएं बिखेरती नजर आईं Uorfi Javed, खुद को बताया ‘विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल’