Urvashi Dholakia: टीवी में वैंप कोमोलिका का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका बनकर एक्ट्रेस उर्वशी हर किसी की चहेती बन गई थीं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी दर्दभरी रही हैं. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं उर्वशी ढोलकिया ने अपनी लाइफ में किन-किन चीजों का सामना किया है. 


शादी के दो साल में हुआ तलाक, 17 की उम्र में बनीं दो बच्चों की मां


एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की बेहद कम उम्र में शादी हो गई थी, जी हां उन्होंने 16 साल की उम्र में ही अनुरूप ढोलकिया से शादी कर ली थी. लेकिन यह शादी लंबे समय तक चल नहीं पाईं. एक्ट्रेस 18 साल की उम्र में हीअपने पति से अलग हो गईं. जिस समय उर्वशी पति से अलग हुईं उस समय वह गर्भवती थीं और 19 साल की उम्र में उन्होंने जुड़वा बेटों क्षितिज और सागर को जन्म दिया. 


बेहद दर्दभरी हैं एक्ट्रेस की लाइफ


उर्वशी ढोलकिया ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश की. 19 साल की उम्र से लेकर आज तक भी एक्ट्रेस सिंगल मदर बनकर ही बेटों के साथ घर में रहती हैं. एक इंटरव्यू में उर्वशी ने खुद खुलासा किया था कि अपने बेटों की पढ़ाई के लिए जब उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी तो उन्होंने फीस भरने के लिए एक पायलेट एपिसोड शूट किया था. इसके बाद भी उनको आधे ही रकम मिल पाई थीं. लेकिन आप जब भी किसी परेशानी में फंस जाते हैं तो आपको पता रहता है कि आपको क्या करना है. 


 






बिग बॉस 6 की विनर रहीं उर्वशी ढोलकिया का टीवी पर सिक्का चलता है. इसके अलावा एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ पर भी पूरा ध्यान देती हैं. उर्वशी ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि मेरे ऊपर काफी जिम्मदारियां हैं, इसीलिए काम पर फोकस करने के अलावा मैं सिर्फ अपने बच्चों पर ध्यान देती हूं. मेरे ऊपर काफी सारी जिम्मेदारियां है जिसको मैं हमेशा से निभाती आई हूं. 


 



बता दें कि उर्वशी ढोलकिया के बेटे क्षितिज और सागर भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. क्षितिज के यूट्यूब पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स हैं. साथ ही वह अपने फैंस के लिए रोजाना व्लॉग भी शेयर करते हैं. इस व्लॉग में अपने बेटे के साथ उर्वशी ढोलकिया भी कई बार मस्ती भरे पल बिताते हुए नजर आती हैं. 


 


यह भी पढ़ें: KBC 15: सरपंच नीरु यादव से 6 लाख 40 हजार के लिए पूछा गया था ये सवाल, क्या आपको पता है सही जवाब?