Indira Krishna: बिग बॉस 17 को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो को लेकर हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटेड है कि आखिर कौन कौन सेलिब्रिटी इस घर में एंट्री लेने वाला है. घर में जाने वाले कुछ सेलेब्स के नाम भी सामने आ गए हैं. लेकिन अभी भी कुछ लोगों के नामों को लेकर चर्चा चल रही हैं कि इस शो में तड़का लगाने के लिए कौन कौन बेस्ट साबित हो सकता है. 


बिग बॉस में इंदिरा कृष्णन की हो सकती हैं एंट्री


वहीं हाल ही में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन की एंट्री हो सकती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इंदिरा को अप्रोच किया है. अभी फिलहाल एक्ट्रेस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. अगर इंदिरा कृष्णन की शो में एंट्री होती है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में क्या तड़का लगता है. इसी के साथ शो की थीम इस बार सिंगल वर्सेज कपल की बताई जा रही है. 


 






एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने 2016 में फेमस शो 'कृष्णदासी' में निगेटिव किरदार निभाने के बाद काफी सुर्खियां बटोरीं,  इस सीरियल में उन्होंने कृष्णदासी कुमुदिनी की भूमिका निभाई थी. इंदिरा ने 11 सितंबर टीवी शो 'सावी की सवारी' के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली. इस सीरियल में वह वेदिका की भूमिका में नजर आई थीं. एक्ट्रेस को ये है चाहतें, क्या हाल, मिस्टर पांचाल?, कहानी घर घर की जैसे टीवी शो में अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों में भी काम किया है.



बिग बॉस के घर में टीवी की फेमस जोड़ियां नजर आएंगी. कपल्स में जिन लोगों का नाम सामने आ रहा हैं, उनमें अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की का नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि शो में खतरों के खिलाड़ी फेम अरिजित तनेजा, सुनंदा शर्मा, कनिका मान, जिया मानिक भी बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं.


 


बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में यूट्यूबर्स का बोलबाला देखने को मिला था इसीलिए बिग बॉस 17 में भी कुछ फेमस यूट्यूबर्स को लिया जा सकता है. 


 


यह भी पढ़ें: बिग बी की नातिन गांव में कुटिया बनाकर करती हैं ये काम, अमिताभ बच्चन ने Navya Naveli Nanda के बारे में शो में किया खुलासा