Urfi Javed Trolls: रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अलग तरह के फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. ऐसा कोई दिन नहीं होता है, जब उर्फी अपनी ड्रेस से फैंस को हैरान नहीं करती होंगी. अब उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे वीडियो को लेकर नेटिजेंस उर्फी जावेद को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.


कैमरे के सामने टॉपलेस हुईं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं. हालांकि, उन्होंने प्लेट और ग्लास से अपनी बॉडी को कवर किया है. वह कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ब्रेकफास्ट'. इस वीडियो को 2 घंटे में ही 1 लाख 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कॉमेंट सेक्शन में उर्फी जावेद की तारीफ हो रही है, लेकिन कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.






यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'जिंदगी झंड करना है, तो उर्फी से सीखो कपड़े कम पहनने के कॉम्पिटिशन'. दूसर ने लिखा, 'काश मैं तुम्हारा कैमरामैन होता'. तीसरे ने लिखा, 'ओए इसने तो बेसिक नीड ही खत्म कर दी. रोटी कपड़ा और मका, अब तो रोटी से ही कपड़े का काम चल जाएगा'. वहीं किसी ने कॉमेंट किया, 'फैशन के नाम पर न्यूडिटि फैला रही है'.



उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी
बीते दिनों उर्फी जावेद को एक शख्स ने रेप और जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उर्फी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. वहीं पुलिस ने उर्फी को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गोरेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय थोपटे (Dattatraya Thopte) ने बताया कि कुछ दिनों पहले ब्रोकर नवीन गिरी ने उर्फी को वॉट्सऐप के जरिए रेप और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. 


पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट


नवीन गिरी, उर्फी जावेद को हर बार नए-नए नंबरों से फोन करके धमकियां देता था. पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराएं 354,(A), 354 (D),509,506 लगाते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपी को जेल कस्टडी में भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें-Shraddha Walkar Case से डर गया था शीजान खान? इस वजह से कर लिया Tunisha Sharma से ब्रेकअप!