Urfi Javed Dress: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अकसर अपने फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कई बार उन्हें अपने बोल्ड आउटफिट्स की वजह से लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं और ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा है. हालांकि एक्ट्रेस ने किसी की भी परवाह किए बगैर हर बार बेबाकी से ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. लेकिन आज हम आपको उर्फी की ट्रोलिंग या विवाद के बारे में नहीं बल्कि उनके वो अटपटे और फेमस कपड़े दिखाने जा रहे हैं. जिन्हें देखकर आपका भी दिमाग चक्करा जाएगा.  


नीचे देखिए उर्फी की फेमस आउटफिट्स की वीडियो


अपने हर नए आउटफिट को उर्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती हैं. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने हाल ही में फैंस के साथ शेयर किया. जिसे उन्होंने बोतलों के ढक्कन से बनाया है. उर्फी का ये टॉप भले ही देखने में स्टाइलिश लग रही हो, लेकिन आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है. 



इस वीडियो को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं, क्योंकि उर्फी ने उस चीज से बनाई ड्रेस शेयर की है. जिसके बारे में आप शायद सपने में भी नहीं सोच सकते. वीडियो में पहले उर्फी साइकिल चलाती नजर आती हैं और जब उनकी साइकिल की चैन उतर जाती हैं तो वो उसे ठीक करने की जगह, चैन से अपनी ड्रेस ही बना डालती. उर्फी का ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. 



आपने अक्सर अपने फोन को किसी से बात करने के लिए और मैसेज करने के लिए ही यूज किया होगा. लेकिन ये उर्फी का दिमाग है जो किसी भी चीज से आउटफिट बना सकता है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि, उर्फी ने दो फोन लिए और उसमें रस्सी बांधकर एक स्टाइलिश ब्रालेट बना ली. जिसे उन्होंने ब्लू ब्लेजर के साथ कैरी किया है. क्या आप अपने ऑफिस में ये ड्रेस ट्राई करना चाहेंगे ?



आपने अक्सर अपने फोन को किसी से बात करने के लिए और मैसेज करने के लिए ही यूज किया होगा. लेकिन ये उर्फी का दिमाग है जो किसी भी चीज से आउटफिट बना सकता है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि, उर्फी ने दो फोन लिए और उसमें रस्सी बांधकर एक स्टाइलिश ब्रालेट बना ली. जिसे उन्होंने ब्लू ब्लेजर के साथ कैरी किया है. क्या आप अपने ऑफिस में ये ड्रेस ट्राई करना चाहेंगे ?



अगर आप 90s किड्स हैं तो आपको कैसेट के बारे में जरूर पता होगा और उर्फी की तरह उसकी रील भी निकाली होगी, लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि कैसेट की रील से कोई ड्रेस बन सकती है. नहीं ना लेकिन उर्फी ऐसा सोच चुकी हैं. इस वीडियो में आपको उर्फी कैसेट की रील से बनी ड्रेस पहने हुए नजर आएगी. 



इन सभी के अलावा उर्फी घड़ी को भी आउटफिट के तौर पर यूज कर चुकी हैं. एक वीडियो में वो घड़ी से बनी हुई स्कर्ट पहने हुए नजर आई थीं. जिसे उन्होंने एक टीशर्ट के साथ कैरी किया था. उर्फी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी. 


यह भी पढ़ें- स्टाइलिश भी...और अदब भी! हर लुक में गज़ब ढाती हैं इमरान ख़ान की एक्स वाइफ Reham Khan, देखें तस्वीरें