The Traitors Winner Uorfi Javed: फिल्ममेकर करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो के हालिया एपिसोड में उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा के बीच जोरदार झगड़ा देखना को मिला था. जो अब सोशल मीडिया पर भी आ गया है. दरसअल हाल ही में उर्फी ने एक पोस्ट शेयर की और अपूर्वा मखीजा को एक्सपोज किया. एक्ट्रेस ने बताया कि हमारा ये झगड़ा पहले से ही प्लान किया गया था. इसी पोस्ट में उन्होंने गलती से ये भी खुलासा कर दिया कि वो शो की विनर बन गई हैं.
क्या उर्फी जावेद जीत चुकी हैं करण जौहर का रियलिटी शो?
दरअसल उर्फी जावेद ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की. जिसमें उन्होंने अपूर्वा से की गई चैट की एक तस्वीर लगाई और लिखा कि, "सब कुछ प्लान्ड था दोस्तों. उस जोरदार झगड़े के बाद हम दोनों ने बहुत आराम से बातचीत की है. शो में जो हुआ वो सब कुछ प्लानिंग के तहत ही हुआ था." हालांकि अब उर्फी जावेद ने इस स्टोरी डिलीट भी कर दिया है, क्योंकि इस चैट में ये राज भी छुपा था कि वो शो जीत चुकी हैं.
उर्फी जावेद ने क्यों डिलीट की अपनी पोस्ट?
उर्फी ने भले ही पोस्ट डिलीट कर दी. लेकिन इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस चैट में अपूर्वा ने बातों-बातों ये इशारा किया था कि उर्फी ये शो जीत चुकी हैं. हालांकि शो के विनर के नाम का खुलासा होने पर उर्फी और अपूर्वा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन उर्फी के पोस्ट डिलीट करने के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि उन्होंने गलती से ये राज खोल दिया था या ये सब भी प्लान है. अब इसका सच तो सब शो खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें -
‘मैं नतमस्तक हूं’… भारी बारिश के बीच अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंची फैंस की भीड़, बिग बी ने जताया अभार