Amitabh Bachchan Blog: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर रविवार के दिन अपने बंगले के बाहर फैंस से मुलाकात करते हैं. बीते दिन भी एक्टर ने अपनी ये रीत निभाई. भारी बारिश के बीच भी वो घर के बाहर आए और फैंस से मिले. इस दौरान लोगों का प्यार देखकर बिग बी काफी भावुक हो गए. उन्होंन अपने ब्लॉग में फैंस के प्रति आभार जाताया.
‘मैं नतमस्तक हूं उनके सामने..'
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा फैंस को धन्यवाद कहते हुए लिखा कि, मैंने उन लोगों को बहुत समझाया कि बारिश में नी खड़े हों और घर चले जाओ. 'मूसलाधार बारिश लेकिन वो खड़े रहे, अड़े रहे. इस स्नेह का मेरे पास कोई उत्तर नहीं, ना कोई शब्द. बस ईश्वर की कृपा बनी रहे मुझ पर नहीं- उन पर जिनका स्नेह कोई भी बारिश नहीं रोक सकती. बहुत कहा कि घर जाओ, पानी बरस रहा है, लेकिन नहीं, खड़े रहे, अड़े रहे.. मैं नतमस्तक हूं उनके सामने..'
‘मेरे लिए ये बहुत अच्छी फीलिंग थी’
बिग बी ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा कि, ' बारिश बहुत भारी थी और वे अनुशासन और सम्मान में खड़े थे... नहीं ऐसा नहीं है, मैं उन लोगों के लिए सम्मान व्यक्त करता हूं... बगल की बिल्डिंगों से वो प्यार से हाथ हिला रहे थे... मैंने उनको और उनकी हर कोशिश को नोटिस करने का प्रयास किया उन्होंने इसे देखा भी, यह बहुत अच्छी फीलिंग थी..'
इस फिल्म में नजर आए थे बिग बी
अमिताभ बच्चन ने आखिर में लिखा कि, ये सब ईश्वर की कृपा है...भगवान करें ये प्यार और स्नेह हमेशा बना रहे, मेरा प्यार और सम्मान हमेशा रहेगा..' वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर 82 साल की उम्र में भी एक्टिंग में सक्रिय है. आखिरी बार वो ‘कल्कि’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ कमल हासन भी अहम किरदार में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें -
इस हिंदू एक्ट्रेस को पति बनाना चाहता था मुस्लिम, बन बैठा जान का दुश्मन, पीट-पीटकर कर दी ऐसी हालत