Uorfi Javed On Detained In Dubai: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) विवादों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इन दिनों उर्फी जावेद दुबई में पुलिस हिरासत में लिए जाने को लेकर चर्चा में हैं. खबर सामने आई थी कि, उर्फी जावेद को अपने बोल्ड आउटफिट के चलते दुबई में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. एक्ट्रेस ने इन खबरों को खारिज किया था, लेकिन ये मामला शांत नहीं हुआ है. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को निशाना बनाया है.


उर्फी जावेद ने निकाली भड़ास


उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह जेल (फिल्टर) के अंदर कहती नजर आ रही हैं कि, पूरी इंडिया मुझे बिल्कुल इस तरह से देखना चाहती है. इसके अलावा उर्फी ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है यू तों उनको लेकर दो खबरें चल रही हैं. एक खबर उनके दुबई पुलिस हिरासत में लिए जाने की है और दूसरी खबर गोरेगांव पुलिस के द्वारा उन्हें धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी की है, लेकिन लोग मुझे जेल में भेजने में ज्यादा दिलचस्पी मिल ले रहे हैं.




उर्फी को रेप और मारने की मिली थी धमकी


उर्फी जावेद को हमेशा उनके बोल्ड आउटफिट को लेकर निशाना बनाया जाता है. आज उर्फी दुनियाभर में अपने अनोखे और बोल्ड आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं. हालांकि, इसकी वजह से न केवल उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, बल्कि लोग उनके खिलाफ पुलिस केस करते हैं और रेप व मारने की धमकियां भी देते हैं. हाल ही में, उर्फी जावेद को उनके पुराने ब्रोकर ने रेप और जान से मारने की धमकी दी थी. एक्ट्रेस ने गोरेगांव पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था.






उर्फी जावेद का दुबई वाला मामला


बात करें उर्फी के दुबई जेल में बंद होने की तो एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि, पुलिस उनके शूटिंग प्लेस पर आई जरूर थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने नहीं बल्कि शूटिंग रुकवाने. उर्फी का कहना था कि, जिस पब्लिक प्लेस में वह शूटिंग कर रही थीं, वहां शूट करने का टाइम फिक्स है और वे उस फिक्स टाइम में शूटिंग नहीं कर रहे थे. इसकी वजह से पुलिस सेट पर आई थी और उन्होंने शूटिंग बंद करा दिया था.


यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee आखिर कब दूसरी बेटी का चेहरा और नाम करेंगी रिवील? एक्ट्रेस ने कही ये इमोशनल बात