Uorfi Javed On Rana Naidu: सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब वह अपने नए-नए लुक्स से फैंस को हैरान नहीं करती हैं. अब उर्फी ने बताया कि उन्हें एक स्टॉकर बहुत परेशान कर रहा था, लेकिन उन्होंने राणा नायडू की मदद से उस स्टॉकर से पीछा छुड़ा लिया.


उर्फी जावेद के पीछे पड़ा था स्टॉकर
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में उर्फी जावेद कहती हैं कि 'दोस्तों आपको यकीन नहीं होग,  लेकिन मेरा एक क्रेजी स्टॉकर था. पिछले कुछ हफ्तों से. मुझे लगा कि वह फैशन का शौकीन है. मैं उसे कॉम्प्लिटमेंट भी दी. उसके बाद वह हर जगह मुझे दिखने लगा. पैपराजी के बीच में देख रही हूं. वहां पर भी पहुंच जाता था. कुछ टाइम तक ऐसा चला'.






राणा नायडू ने की उर्फी जावेद की मदद
उर्फी जावेद ने आगे कहा, 'इसके बाद वह मुझे अजीब-अजीब मैसेज करने लगा कि उर्फी मुझसे शादी कर लो. वरना में ये कर लूंगा मैं वो कर लूंगा. इसके बाद मैंने उसे कॉल किया, जो कोई भी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है, उसका नाम है राणा नायडू. राणा से बात करने के बाद वो आदमी जब मुझे अगले इवेंट पर मिला तो मुझसे उर्फी दीदी कहकर बात कर रहा था हाथ जोड़कर. इसके बाद उसने कसम भी खाई कि अब वह कभी शादी नहीं करेगा. जब वह चल रहा था तो वह लंगड़ाकर चल रहा था. मैंने खुद देखा था'. 


नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई राणा नायडू वेब सीरीज
दरअसल, ये एक प्रमोशनल वीडियो है, जिसमें उर्फी जावेद ने जानकारी दी है कि राणा नायडू वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. उर्फी ने अपने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी प्रॉब्लम राणा ने सॉर्ट किया, अब क्या-क्या सॉर्ट करेगा राणा? ये जानने के लिए जाइए राणा नायडू देखिए. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है'.


राणा नायडू में इन सितारों ने किया काम
वेब सीरीज राणा नायडू में राणा दग्गुबाती, दग्गुबाती वेंकटेश और सुरवीन चावला जैसे सितारों ने काम किया है. ये एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमन ने किया है.


यह भी पढ़ें-सना खान को दिखती थीं जलती हुई कब्रें, इस वजह से एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर