Celesti Bairagey On Alia Bhatt: असम की रहने वाली सेलेस्टी बैरागी (Celesti Bairagey) जल्द ही टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. वह स्टार प्लस (Star Plus Show) के शो ‘'उड़ती का नाम रज्जो’ (Udti Ka Naam Rajjo) में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं. सेलेस्टी भले ही इन दिनों अपने टीवी शो के लिए सुर्खियों में हों, लेकिन वह बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हमशक्ल कहे जाने को लेकर भी चर्चा में आ चुकी हैं. सेलेस्टी बैरागी की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो चुके हैं, जिसमें वह बिल्कुल आलिया भट्ट की हमशक्ल (Alia Bhatt Doppelganger) लगती हैं.


आलिया भट्ट की तारीफ में बोलीं हमशक्ल सेलेस्टी बैरागी


हाल ही में, सेलेस्टी बैरागी ने इस बारे में बात की कि, कैसे जब लोग उन्हें आलिया भट्ट की हमशक्ल कहते हैं तो वह दुखी हो जाती हैं. भले ही वह आलिया भट्ट को पसंद करती हैं, लेकिन उनका हमशक्ल कहा जाना उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है. ‘पिंकविला’ संग बातचीत में आलिया को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताते हुए सेलेस्टी ने कहा, “आलिया भट्ट मेरी पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं और उनकी पहली फिल्म से लेकर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तक वह हमेशा मुझे इंस्पायर करती रही हैं. वह हर तरह के अलग-अलग किरदार निभा रही हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हैं. साथ ही मुझे वह बहुत प्यारी और सुंदर लगती हैं.”






आलिया भट्ट की हमशक्ल कहा जाना नहीं है मंजूर


सेलेस्टी बैरागी ने आगे बताया कि, जब लोग उन्हें आलिया भट्ट की हमशक्ल कहते हैं तो उन्हें पसंद नहीं आता है, क्योंकि वह अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. सेलेस्टी ने कहा, “बहुत सारे लोग कहते हैं कि, मैं आलिया की तरह लगती हूं और मुझे खुशी होती है, क्योंकि मैं उनकी तरह सुंदर लगती हूं और एक तरह से मुझे प्यारा भी कहा जा रहा है. समस्या तब पैदा होती है, जब यह आपकी पहचान बनने लगती है. जब लोग मुझे रज्जो कहने लगेंगे तो मुझे खुशी होगी, क्योंकि यही मेरी पहचान है. मुझे अच्छा नहीं लगता जब कोई मुझे डोपेलगैंगर (हमशक्ल) कहता है. अगर 'लुकलाइक' टैग मेरी पहचान बन जाए तो मुझे कभी खुशी नहीं होगी.”


यह भी पढ़ें


Anushka Sen पर दो सालों से नजर रख रहा था कोरिया, बोलीं- मुझे पता ही नहीं था कि...


कैसा लाइफ पार्टनर तलाश कर रही हैं Shehnaaz Gill? बोलीं- कोई क्वालिटी नहीं चाहिए, लेकिन...