टीवी का सबसे फेमस शो द कपिल शर्मा ( Kapil Sharma Show) एक बार फिर फैन्स के दिलों पर राज कर रहा हैं. शो में हर हफ्ते कई बड़े सितारे नजर आते हैं. जिनकी साथ कपिल खूब मस्ती करते हैं वहीं अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें अपनी आइकॉनिक सिंगिंग के लिए जाने जाने वाले फेमस सिंगर उदित नारायण ( Udit Narayan) नजर आ रहे हैं. उदित शो में अपने खास दोस्त और सिंगर कुमार सानू ( Kumar Sanu ) के साथ शिरकत करने वाले हैं. जहां ये दोनों अपनी जिंदगी और करियर को लेकर ढेर सारी बातें शेयर करेंगे. वहीं उदित प्रोमो में अपनी बहू को लेकर भी एक बड़ा खुलासा करते दिख रहे हैं. क्या है वो खुलासा आइए जानते हैं. 


कपिल शर्मा ने किया उदित नारायण से मजेदार सावल


कपिल के शो का ये प्रोमो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण और कुमार सानू से कई फनी सवाल पूछते दिख रहे हैं. कपिल इसमें उदित नारायण से कहते हैं कि उदित जी जब पिछली बार अपने बेटे आदित्य नारायण के साथ हमारे शो पर आए थे तो उन्होंने बताया था कि उदित जी घर में कपड़े नहीं बल्कि तौलिया पहनकर घूमते हैं.



किसान का बेटा हूं,घर पर तौलिया में ही घूमता हूं - उदित


वहीं कपिल के इस सवाल पर उदित नारायण हंसते हुए कहते हैं कि, हां, तो मैं अब भी घर में तौलिया पहनकर रहता हूं. किसान का बेटा हूं, तो मेरी ये आदत तो कभी बदल नहीं सकती. उदित की ये बात सुनकर कुमार सानू भी कहते हुए दिखते हैं कि, किसान का बेटा है खेत नहीं देखा, लेकिन तौलिया देख लिया.दोनों सिंगर का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. फैन्स इसपर कमेंट में अलग-अलग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


आदित्य नारायण ने दिसंबर में की थी श्वेता से शादी


बता दें कि पिछले साल दिसंबर में आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी कर ली थी. दोनों के हनीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.


ये भी पढ़ें-


Madalsha Sharma Video: 'अनुपमा' फेम मदालसा शर्मा का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल, मेल गेटअप में फनी लुक देती नजर आईं एक्ट्रेस


Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput ने फैन्स को दिखाया अपना नया टैलेंट, पत्नी से ये गाना सुनने के लिए कोने में खड़े इंतजार करते दिखे एक्टर