Bigg Boss 17: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस रियलिटी शो का सलमान खान के अलग अंदाज वाला प्रोमो जारी हुआ था. इसे देखने के बाद तो फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 17’ के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी खूब वायरल हो रही है.

जिन कंटेस्टेंट्स का नाम चर्चा में है उनमें से एक उडारियां फेम ईशा मालवीय है. वहीं अब एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शो में अपनी एंट्री को लेकर बड़ा हिंट दिया है.

ईशा मालवीय ने सलमान खान के बिग बॉस 17 में एंट्री का दिया हिंट? दरअसल ईशा मालवीय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गणपति बप्पा की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़ते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है उन्होंने भगवान गणेश को हमेशा उनके साथ रहने के लिए धन्यवाद दिया.  ईशा मालवीय ने लिखा है "बप्पा आपने हमेशा मेरी रक्षा की है और मुझे सपोर्ट किया है.. मुझे आगे आने वाली जर्नी के लिए आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है. तो ऐसे ही मेरा ध्यान रखना.. मुझे प्रोटेक्ट करना.. मुझ पर अपनी ब्लेसिंग्स बनाए रखना और अगले साल जल्दी आना. गणपति बप्पा मोरया." . बस इसी से फैंस को लग रहा है कि वह वाकई सलमान खान के शो में जा रही हैं. अगर वह अंदर जाती है तो वह सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट्स में से एक होंगी.

 

सलमान खान क बिग बॉस 17 कैसा होगा? सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस अब अपने 17वें सीजन के साथ कमबैक कर रहा है. ये शो 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑनएयर होगा. इस बार इस शो की थीम कपल वर्सेस सिंगल होगी. जहां अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस सीजन के कन्फर्म कपल्स में से एक हैं तो वहीं विवेक और खुशी चौधरी के साथ यूट्यूबर अरमान मलिक-पायल मलिक भी शो में एंट्री करेंगे. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के भी शो में आने की चर्चा है. हालांकि, नील के झलक दिखला जा में जाने की संभावना है, क्योंकि वह एक अच्छे डांसर हैं. वहीं नायरा बनर्जी के भी बिग बॉस 17 में आने की पॉसिबिलिटी है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है.

ये भी पढ़ें: Amesha Patel नहीं Aishwarya Rai Bachchan थीं सकीना के लिए मेकर्स की पहली पसंद? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया खुलासा