Ginnie Virdi On Her Marriage: 'उड़ान' सीरियल से मशहूर हुईं एक्ट्रेस गिन्नी विर्दी (Ginnie Virdi) इन दिनों अपने जीवन के सबसे बुरे फेज से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया है, लेकिन शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. उन्होंने 1 जनवरी 2017 को वकील परमिंदर सिंह माल्ही से शादी की थी. साल 2020 में उन्होंने एक बेटी का भी स्वागत किया था. पिछले कुछ समय से गिन्नी अपने पति से दूर रह रही हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में गिन्नी ने खुलासा किया है कि, उनके पति ड्रिंक करके उनके साथ मारपीट करते थे और यहां तक कि, उनकी बेटी को भी फेंक दिया था. एक्ट्रेस ने पुलिस में उनकी रिपोर्ट भी कराई थी और अब वह पति से दूर अपने माता-पिता के साथ रहती हैं.


गिन्नी विर्दी ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप


गिन्नी विर्दी ने 'ई-टाइम्स' संग बातचीत में कहा, "मैं अपने जीवन के सबसे बुरे फेज से गुजर रही हूं. मैंने 1 जनवरी 2017 को परमिंदर के साथ अरेंज मैरिज की थी. हालांकि, उनकी शराब पीने की समस्या और गुस्से की वजह से हमारे बीच रिश्ते खराब हो गए. मैंने जून 2021 में चारकोप पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मेरी बच्ची को फर्श पर पटक दिया था. पहले भी वह कई बार मारपीट कर चुके थे. एक बार उन्होंने कनाडा में मेरी डिलीवरी के ठीक सात दिन बाद मुझे मारा था. पुलिस ने 5 अक्टूबर 2021 को मेरी FIR दर्ज की थी."


पति से तलाक लेने वाली हैं गिन्नी विर्दी


गिन्नी विर्दी जल्द ही अपने पति से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने वाली हैं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "मैं अपनी बेटी के साथ अपने माता-पिता के घर में हूं. पिछले एक साल से उनसे अलग रह रही हूं. मामला कोर्ट में है. मैं जल्द ही तलाक के लिए फाइल करूंगी. मैंने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी, जो मेरी सबसे बड़ी गलती थी. इस वक्त मैं अपने भाई और माता-पिता पर निर्भर हूं."


गिन्नी विर्दी के आरोपों पर बोले पति


हालांकि, एक तरफ गिन्नी विर्दी ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है, तो वहीं परमिंदर ने इससे साफ इनकार किया है. परमिंदर ने कहा, "मैंने कभी उन पर हाथ नहीं उठाया. अगर मैंने कनाडा में उन्हें मारा, तो वह पुलिस को क्यों नहीं बुलाईं? उन्होंने जून 2021 में ही शिकायत क्यों दर्ज कराई? एक प्लानिंग थी, क्योंकि इस घटना के महज 10 मिनट बाद ही उनका भाई पुलिस के साथ मेरे घर पर पहुंच गया था. साथ ही थाने में मुझे पता चला कि, 15 दिन पहले घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई गई थी." परमिंदर ने यहां तक कह दिया कि, जब तक उन्होंने खर्चा किया, तब तक ये परफेक्ट शादी थी.


यह भी पढ़ें


Jug Jug Jeeyo Release : करण जौहर को बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज की 'जुग जुग जियो' पर रोक लगाने वाली अर्जी


Bollywood Films 2022: इन बड़े बजट की फिल्मों पर टिका बॉलीवुड का भविष्य, बॉक्स ऑफिस की लगा सकती हैं नैय्या पार