Sriti Jha On Rohit Shetty: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) में टीवी के कई फेमस सितारों ने बतौर कंटेस्टेंट शो में शिरकत की है. इनमें से एक टेली टाउन की फेमस एक्ट्रेस श्रीति झा (Sriti Jha) भी हैं, जिन्हें अपने शो 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) में प्रज्ञा के रूप में प्रसिद्धि मिली है. इन दिनों श्रीति साउथ अफ्रीका (South Africe) के केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, वह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) से बहुत डरती हैं. 


रोहित शेट्टी से डरती हैं श्रीति झा


श्रीति झा ने 'ई-टाइम्स' को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रोहित शेट्टी संग शो की शूटिंग के अनुभव को साझा किया और बताया कि, वह रोहित शेट्टी की आंखों में नहीं देख सकती हैं. उन्होंने कहा, "वह एक बहुत बड़े फिल्म मेकर हैं. मैं उनसे बात करने में बहुत डरी हुई थी और अभी भी हूं. वह एक बहुत बड़े व्यक्ति हैं और इसलिए मैं उनकी आंखों में देखकर बात नहीं कर सकती हूं."


श्रीति झा ने की रोहित शेट्टी की तारीफ


डर के अलावा श्रीति झा ने रोहित शेट्टी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, “वह जिस तरह हम पर भरोसा करते हैं, वो अमेजिंग है. वह एक दयालु व्यक्ति हैं. हम उनके लिए अनजान हैं, इसके बावजूद वह हम पर भरोसा दिखाते हैं. जब कोई स्टंट करता है, तो वह सबसे ज्यादा खुश होते हैं. हम कोशिश करते हैं कि, हम उन्हें खुश कर सकें और खुद पर गर्व महसूस करा सकें.” बता दें कि, ये शो 2 जुलाई 2022 से हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. अभी इस शो की शूटिंग चल रही है.


यह भी पढ़ें


Drishyam एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बॉलीवुड वर्सेज साउथ को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा- 'हिंदी ऑडियंस ज्यादा..'


Rana Daggubati: शाहरुख खान और एटली की फिल्म ‘Jawan’ में हो सकती है राणा दग्गुबाती की एंट्री!