TRP Report: टीवी शोज लवर हर हफ्ते गुरुवार का इंतजार करते हैं. गुरुवार को टीवी की टीआरपी आती है. फैंस जानना चाहते हैं कि कौनसा शो किस नंबर पर हैं. इस हफ्ते की टीआरपी भी आ गई है. इस बार भी अनुपमा नंबर वन नहीं बन पाया है. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 से बाहर हो गया है. आइए जानते हैं इस बार टॉप 10 में कौनसे शोज हैं. 

नंबर वन है ये सीरियल

सीरियल उड़ने की आशा नंबर वन पर बना है. ये शो फैंस को बहुत इंप्रेस कर रहा है. कई हफ्तों से शो नंबर वन पर है. इस शो में नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों लीड रोल में हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अनुपमा बना हुआ है. पिछले हफ्ते भी ये शो दूसरे नंबर पर था. राही और प्रेम की लव स्टोरी फैंस को उतना इंप्रेस नहीं कर पा रही है. अनुपमा को वापस नंबर वन पर आने के लिए कड़ी मेहनत की जरुरत है.

नए शो ने बनाई टॉप 5 में जगह

तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता बना हुआ है. वहीं चौथे नंबर पर नए शो जादू तेरी नजर आ गया है. पहले चौथे नंबर पर झनक था. अब पांचवे नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी आ गया है. पिछले हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा था. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 से बाहर हो गया है.

6th नंबर पर सीरियल झनक आ गया है. झनक में हीबा नवाब लीड रोल प्ले कर रही हैं. सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी आ गया है और आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर आ गया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा पांचवे से खिसकर नौंवे नंबर पर आ गया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा का करंट ट्रैक फैंस को उतना इंप्रेस नहीं कर पा रहा है. वहीं दसवें नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- 21.75 करोड़ के ईयररिंग्स, 2 करोड़ की अंगूठी, 'क्वीन' जैसी लाइफ जीती है ये एक्ट्रेस, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश