टॉन्सिलाइटिस से उबर रहे हैं ‘बिग बॉस’ के पूर्व कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला!
ABP News Bureau | 15 Dec 2016 10:59 PM (IST)
मुंबई: टॉन्सिल में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता प्रिंस नरूला अब घर आकर आराम कर रहे हैं और ठीक हो रहे हैं. लोकप्रिय टीवी शो 'बढ़ो बहू' में लकी के रूप में नजर आने वाले प्रिंस शो का प्रचार करने के सिलसिले में यात्रा करने के दौरान इस बीमारी की चपेट में आ गए. प्रिंस ने अपने बयान में कहा, "काम मेरी प्राथमिकता है और कुछ भी होने पर मैं इसकी उपेक्षा नहीं कर सकता. मैं थोड़ा बीमार पड़ गया था और मेरी यात्रा बहुत खराब रही, क्योंकि मुझे टॉन्सिलाइटिस हो गया था और मुश्किल से बोल पाया." अभिनेता ने आगे कहा कि 'बढ़ो बहू' की टीम के सदस्य और कलाकार बहुत मददगार रहे. उन्होंने उनकी तकलीफ समझी और जल्दी ठीक होने के लिए उन्हें छुट्टी दे दी. प्रिंस ने जल्द ही ठीक होने की उम्मीद जताई है.