TV Actresses Look: TV की बहुएं बनकर घर की दादी-नानी से लेकर महिलाओं के दिलों पर कई एक्ट्रेसेस राज कर रही हैं. कोई एक्ट्रेसेस के किरदार से तो कोई उनके लुक से काफी इंप्रेस हो जाता है. ज्यादातर सभी एक्ट्रेसेस को हम मेकअप के साथ ही देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंकिता लोखंडे से लेकर दीपिका कक्कड़ तक टेलिविजन की ये स्टार्स बिना मेकअप के कैसी दिखती हैं.



ससुराल सिमर का सीरियल में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जितनी स्क्रीन पर खूबसूरत नजर आती हैं, इतना ही वह बिना मेकअप के भी अच्छी लगती हैं.



वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में बेहद सीधी और सिंपल किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हिना खान बिना मेकअप के कुछ इस तरह दिखती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी के साथ मेकअप के साथ हो या बिना मेकअप फैंस के लिए हिना खान फोटोज शेयर करती रहती हैं. 



टीवी की बहुओं में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपना बिना मेकअप वाला लुक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वैसे तो हर किसी को अभिनेत्री को मेकअप के साथ देखने की आदत है, लेकिन एक बार दिव्यांका के बिना मेकअप लुक पर भी नजर डालें.



पवित्र रिश्ता सीरियल से अपनी दमदार छवि से सभी को फैन बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे मेकअप के साथ जितनी खूबसूरत लगती हैं इतना ही वह बिना मेकअप के गॉर्जियस नजर आती हैं. 



इसके अलावा अपने फैशन सेंस से पहचाने जाने वाली टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा कई बार अपने नॉन मेकअप लुक की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. खास बात यह है कि अभिनेत्री बिना मेकअप के भी खूब कॉन्फिडेंट नजर आती हैं. उनका यही अंदाज फैंस को काफी पंसद आता है. 


यह भी पढ़ें: Spider-Man Across the Spider-Verse: फाइनली OTT पर अपना जादू चलाने को तैयार 'स्पाइडर-मैन', जानें कब और कहां होगी रिलीज?