Jay Soni Struggle Days: एक्टर जय सोनी को शो ससुराल गेंदा फूल से फेम मिला था. इस शो में वो ईशान कश्यप के रोल में नजर आए थे. उनका रोल बेहद फेमस हो गया था. इन दिनों वो शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रहे थे. हाल फिलहाल में ही उन्होंने शो से एग्जिट ली है. जय सोनी ने अपने टैलेंट के दम पर फेम कमाया. उन्होंने इस फेम के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. 


जय ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, 'मेरे पापा ने जो कमाया वो सब चला गया था. हमने हमारा होमटाउन छोड़ दिया था और मुंबई आ गए थे. मैं हर तरह का काम करने को तैयार था जिससे मैं अपनी फैमिली को सपोर्ट कर पाऊं. मुझे वो समय याद है जब मुझे बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर 500 रुपये प्रति दिन ऑफर हुए थे. ये तीन दिन के लिए था. दूसरे दिन मुझे बहुत तेज बुखार हुआ. लेकिन मैं ये नहीं कह पाया कि मैं बीमार हूं क्योंकि मुझे पता था कि मेरे पैसे कट जाएंगे. मैंने प्रोडेक्शन टीम को कहा कि एसी कम कर दीजिए, क्योंकि मैं कांप रहा था. लेकिन लीड एक्ट्रेस ने मना कर दिया. मैंने जैसे तैसे काम किया और 1500 रुपये कमाए. मैं पूरे रास्ते पैसे हाथ में लेकर घर गया.'


आगे उन्होंने बताया था, 'शोबिज में नाम कमाना आसान नहीं है. जब भी डिमोटिवेट होता हूं पुराने दिनों को याद कर लेता हूं. मैं ऑडिशन दे रहा था. और मुझे याद है कि असिस्टेंट ने मुझे गलती से लीड एक्टर की स्क्रिप्ट दे दी. मैं सपोर्टिंग कैरेक्टर के रोल के ऑडिशन के लिए गया था. जब मुझे कंफ्यूजन के बारे में पता चला तो मैंने उन्हें रिक्वेस्ट की कि आप मुझे लीड रोल के लिए ऑडिशन देने दो क्योंकि मैं उसकी तैयारी कर चुका था. लेकिन डायरेक्टर ने तुरंत मेरे लुक्स और कपड़ों को देखते हुए कहा कि मैं कभी भी लीड के तौर पर काम नहीं कर पाऊंगा. और उन्होंने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया. मुझे वो दिन याद है.'


ये भी पढ़ें- 'गदर 2' एडवांस बुकिंग में 'OMG 2' को छोड़ चुकी है बहुत पीछे, सामने आए आंकड़े