टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) ने उनकी गलत फोटो दिखाकर बॉडी शेमिंग करने वाले यू ट्यूब चैनल की जमकर क्लास लगाई, इस मीडिया हाउस ने उनकी मॉर्फ इमेज का इस्तेमाल करके दावा किया था कि पिछले कुछ समय से उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. वाहबिज के इस एक्शन का कई टीवी हस्तियों ने सपोर्ट किया है. अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) से लेकर अभिनेता शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) ने उनका समर्थन किया. 


वाहबिज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यू ट्यूब चैनल द्वारा इस्तेमाल की गई तस्वीर और अपनी वास्तविक फोटो को जोड़कर शेयर किया और कहा कि वो इस मामले में उन्हें छोड़ने वाली नहीं है. ये तस्वीर उनकी दोस्त मुनिष्का खटवानी की बर्थडे पार्टी की हैं जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ शामिल हुईं थी. पहली तस्वीर में उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है जबकि दूसरी फोटो में वो नॉर्मल लग रही है. वाहबिज ने दोनों में अंतर बताते हुए एक नोट भी लिखा.



उन्होंने लिखा कि "खुद देखिए अंतर... यही वजह है कि मीडिया के एक खास वर्ग हमारी नजरों में सम्मान खो रहा है. कल रात मैं एक बर्थडे पार्टी में थी और एक मीडिया पोर्टल ने मेरी बाइट के साथ ये किया. इस तस्वीर को सिर्फ इसलिए मॉर्फ किया गया है ताकि कुछ व्यूज मिल सके. #टीवी मसाला की ये कितनी शर्मनाक हरकत है. मैं इस झूठ को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती. कुछ व्यूज पाने के लिए किसी को डीफेम और उसकी बॉडी शेमिंग करने को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."


वाहबिज की इस पोस्ट पर कई टीवी हस्तियों ने भी कमेंट किया है और उनका साथ दिया. अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने कहा कि, उन्हें चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, ये एक घिनौना काम है. तो वहीं अभिनेता शक्ति अरोड़ा ने लिखा, 'ये बहुत बुरा और अनैतिक काम है" शाइनी दोशी ने लिखा, "ये शर्मनाक है #saynotobodyshaming" 


आपको बता दें कि वाहबिज ने छोटे पर्दे पर 2010 में सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' से डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार शो 'बहू हमारी रजनी कांत' में देखा गया था. 


ये भी पढ़ें-


Raj Kundra Case: आज जेल से रिहा होंगे Shilpa Shetty के पति Raj Kundra, अश्लील फिल्मों से जुड़े मामले में मिली जमानत


टैक्स चोरी के आरोपों पर बोले Sonu Sood- मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा, लोगों की मदद करता रहूंगा