इस टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बिकनी की पुरानी तस्वीर
ABP News Bureau | 24 Mar 2017 11:02 AM (IST)
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर इन दिनों विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'माया' में नजर आ रही है. बताया जा रहा है उनकी ये वेब सीरीज मशहूर किताब 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से इंस्पायर्ड है. इस किताब के ऊपर इसी नाम से एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है जिसकी बोल्ड सीन्स की वजह से उसे भारत में बैन कर दिया गया था. प्रोमो में नजर आए सीन्स से ये पता चलता है कि ई एल जेम्स की किताब में लिखे इरोटिक मोमेंट्स के कंटेंट को बहुत हद तक जीवंत करने की कोशिश की गई है. इसके अलावा शमा अपनी हॉट अंदाज के लिए भी शुर्खियों में रहती हैं. आए दिन शमा अपने फैंस के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में शमा अपनी एक पुरानी हॉट तस्वीर को फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीवी जगत की बड़ी नामों से एक शमा सिकंदर ने शॉर्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' में बोल्ड सीन कर अपनी इमेज पूरी तरह बदल डाली थी. मीडिल क्लास फैमिली से आने वाली शमा ने शैलेंद्र सिंह की फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' में कई सारे बोल्ड सीन दिए थे.