नई दिल्ली: मशहूर टीवी सीरियल 'नागिन' में अपने किरदार के जरिए धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने मौनी रॉय को बॉलीवुड डेब्यू करवाने के लिए प्रोमिस किया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अग्रेंजी अखबार डीएनए ने मौनी रॉय के डेब्यू को लेकर अपनी रिपोर्ट में दावा किया है.
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक मौनी रॉय अक्षय कुमार के साथ अपने फिल्मी सफर का आगाज करने जा रही हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के लिए मौनी रॉय लिया है और इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.