Kritika Kamra Interesting Facts: बहुत कम सितारे ही ऐसे हैं जिनके करियर की शुरुआत टीवी से हुई हो और बॉलीवुड में भी धमाल मचाया हो. कुछ लोगों का करियर तो सिर्फ टीवी तक ही सिमटकर रह जाता है लेकिन कृतिका कामरा (Kritika Kamra) उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो टीवी के बाद इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचा रही है.


जल्द ही कृतिका को हश हश सीरीज में देखा जाएगा. इस सीरीज में वो जूही चावला (Juhi Chawla), करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) से लेकर सोहा अली खान (Soha Ali Khan) तक के संग अहम भूमिका में दिखाई देंगी. इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कृतिका कामरा के बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स.....


बता दें उत्तर प्रदेश के बरेली में कृतिका कामरा (Kritika Kamra) का जन्म हुआ था लेकिन उनकी परवरिश उनके होमटाउन मध्य प्रदेश में हुई. कृतिका के पिता डेंटिस्ट हैं और उनकी मां न्यूट्रिशनिस्ट हैं. कृतिका ने शुरुआती दौर में मध्य प्रदेश और उसके बाद उत्तर प्रदेश से बढ़ाई की, उसके बाद आगे की स्टडी के लिए दिल्ली चली आईं. कृतिका कामरा ने उसके बाद दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया. वो वहां पढ़ाई कर ही रही थीं कि बीच में उन्हें ऐसा ऑफर मिला कि उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. कृतिका को उस दौरान यहां के हम सिकंदर शो का ऑफर मिला था.


ये भी पढ़ें:- Arjun Kapoor ने Anushka Sharma को लेटेस्ट फोटोज के लिए किया ट्रोल, बोले-फोटोज तो खराब हैं...


करण कुंद्रा संग रहा कृतिका कामरा का अफेयर


इस शो के जरिए कृतिका (Kritika) को ब्रेक मिला और उन्होंने मुंबई का सफर तय कर लिया. कृतिका को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 2009 में आए सीरियल 'कितनी मोहब्बतें हैं' में आरोही की भूमिका निभाकर मिली. उसके बाद कृतिका को कई शो में देखा गया. इसके अलावा कृतिका का कुछ तो लोग कहेंगे शो भी काफी पॉपुलर रहा था. बता दें कितनी मोहब्बतें हैं के दौरान कृतिका और करण कुंद्रा के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी. हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. एक इंटरव्यू में कृतिका ने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि अपने काम में हम दोनों इतना खो गए थे कि अपने रिश्ते को नहीं संभाल पाए.


ये भी पढ़ें:- Russo Brothers की सीरीज 'सिटाडेल' में Priyanka Chopra ने किया जबरदस्त एक्शन, कहा- मैथ जितना आसान है...