TV Actress Bollywood Debut: ‘ढाई किलो प्रेम’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ जैसी मशहूर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अंजलि आनंद (Anjali Anand) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. पिछले कुछ समय से वह छोटे पर्दे से दूर थीं और अब एक्ट्रेस ने फिल्मों में एंट्री करने का खुलासा किया है. वह हिंदी सिनेमा में किसी और के साथ नहीं बल्कि टैलेंटेड प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म से शुरुआत करने जा रही हैं. अपने फिल्म करियर की शुरुआत में ही उन्हें बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करने का मौका मिला, जिससे वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.


रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं अंजलि आनंद


अंजलि आनंद करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में दिखाई देंगी. वह पिछले एक साल से इसकी शूटिंग कर रही हैं. हालांकि, उन्होंने कभी भी इस बारे में बात नहीं की, लेकिन अब आखिरकार उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है. ‘ईटाइम्स’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अंजलि आनंद ने खुलासा किया है कि, वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि, उनका बचपन से धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के साथ जुड़ने का सपना था, जो अब पूरा हो गया है.






अंजलि आनंद ने रणवीर सिंह संग पहले सीन का बताया किस्सा


अंजलि आनंद ने बॉलीवुड में दिग्गजों के साथ काम कर रही हैं. ऐसे में उनका पहला शॉट कैसा था. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “मैं एक सीन से पहले नर्वस हो जाती हैं. भले ही 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' के पहले दिन से ही शूटिंग बहुत आसान रही है, लेकिन मेरा पहला सीन काफी डरावना था.” अंजलि ने रणवीर सिंह के बारे में कहा, “पहले ही दिन मेरी रणवीर से बात हो गई. उन्होंने मेरे एक्टिंग की प्रक्रिया पर चर्चा की. यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा.”


आलिया और रणवीर पर बोलीं अंजिल आनंद


पहली बार आलिया और रणवीर के साथ काम करने पर अंजलि आनंद ने कहा, “उन दोनों ने वह दुनिया दिखा दी, जिससे वे बने हैं. जिस तरह से वे अभिनय की कला को अपनाते हैं, वे इससे बहुत ज्यादा अलग हैं. जब तक कोई आलिया, रणवीर और करण सर के साथ काम नहीं करेगा, किसी को पता नहीं चलेगा. कोई तभी समझ पाएगा, जब वह उनके डायरेक्शन को सुनेगा.


यह भी पढ़ें


Superstar Singers 2 के मंच पर 78 साल की एक्ट्रेस को देख चौंक गईं अल्का याग्निक, देखें मजेदार वीडियो


Ravivar With Star Pariwar: भारती ने चुन-चुनकर अनुपमा, इमली सहित इन सितारों का उड़ाया मजाक, देखें फनी वीडियो