सीरियल 'जिंदगी की महक' में शामिल होंगे टीवी अभिनेता यश गेरा
एजेंसी | 09 Jul 2018 06:47 AM (IST)
टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान के पर्दे के भाई के रूप में नजर आ चुके अभिनेता यश गेरा की सीरियल 'जिंदगी की महक' से जुड़ने की खबर है. इस सीरियल में यश आरुश नाम के शख्स की भूमिका में नजर आने वाले हैं. गेरा सीरियल के कलाकारों से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं. यश ने कहा, "लगभग एक साल बाद मैं 'जिंदगी की महक' के साथ टेलीविजन की दुनिया में लौटने के लिए उत्साहित हूं. मैं आरुश की भूमिका में दिखूंगा, जो शौर्य (करण वोहरा की तरफ से अभिनीत) की बहन के प्रेमी का किरदार है." यश इससे पहले 'बैरी पिया', 'कुछ तो लोग कहेंगे' और 'प्यार की ये एक कहानी' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं.