Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि काव्या पूरे घरवालों के सामने माया की सच्चाई ला देती है, जिससे सुनने के बाद अनुपमा शॉक रह जाती है और वनराज को अनुज को नीचा दिखाने का एक मौका मिल जाता है. वह अनुज पर एक के बाद एक कई लांछन लगाता है. इस पर माया काव्या का भी राज खोल देती है. माया अनुज की साइड लेने के चक्कर में काव्या की पोल खोल देती है कि उसका एक्स हसबैंड अनिरुद्ध भी उसे अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहता है.


अनुज के लिए माया ने काव्या का बताया सच


आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या की सच्चाई सामने आने के बाद सब उससे सवाल पूछते हैं कि क्या ये सही है. इतने में माया काव्या से सॉरी बोलते हुए कहती है कि उसने उसकी सच्चाई इसलिए बताई ताकि सब अनुज की भी बात समझ पाए कि उसने पिकनिक वाली बात क्यों सबसे छुपाई थी. वह नहीं चाहता था कि अनुपमा इससे हर्ट हो. माया सबके सामने अच्छा बनने और अपना प्यार सही साबित करने की पूरी कोशिश करती है. बा बीच में कूदती है और अनुज के ऊपर लांछन लगाने की कोशिश करती है, लेकिन अनुपमा उनका मुंह कर देती है और अपने परिवार के साथ कपाड़िया हाउस चली जाती है.


डिंपल की वजह से समर-पाखी में हुई लड़ाई


शाह हाउस में सभी माया को दोषी ठहराते हैं, लेकिन डिंपल माया की साइड लेती है और अपने प्यार को सही साबित करने में लग जाती है. इस पर किंजल और पाखी उसे खरी-खोटी सुनाने लगते हैं. समर भी डिंपल की साइड लेता है. पाखी सवाल उठाती है कि अब उसके लिए मां से बढ़कर डिंपल हो चुकी है, जिसकी वजह से वह अपनी मां के खिलाफ बात कर रहा है. फिर पाखी और समर की बहस हो जाती है. वहीं, वनराज काव्या पर पहले गुस्सा निकालता है, लेकिन जब काव्या कहती है कि वह अनिरुद्ध से प्यार नहीं करती है. तब वनराज उसे शुक्रिया कहता है कि अच्छा हुआ उसे अनुज की सच्चाई सबके सामने ला दी. सब उसे बहुत महान समझते थे, अब उसे भी शर्मिंदा होना पड़ा.


अनुपमा ने अनुज से जाहिर की नाराजगी


कपाड़िया हाउस पहुंचते ही अनुपमा रोते हुए अनुज से पूछती है कि उसने आखिरकार पिकनिक वाली उससे क्यों छुपाई. वनराज की बात बताना भी उसके लिए आसान नहीं था, लेकिन उसने बताई. फिर अनुज ने अपना वादा क्यों तोड़ा, उससे बात क्यों छुपाई. अनुज कहता है कि उसने माया के कहने पर उससे सच नहीं बताया, बल्कि वह इसलिए नहीं बताना चाहता था, क्योंकि उसे पहले एक पति से धोखा मिल चुका है, वह फिर से उसे वह दुख नहीं देना चाहता है. अनुज पूछता है कि क्या वह उस पर भरोसा करती है. अनुपमा कहती है कि वह अपने भगवान से भी ज्यादा उस पर भरोसा करती है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं और ये देख माया आगबबूला हो जाती है.


आने वाले एपिसोड दिखाया जाएगा कि में अनुपमा माया को बाहर निकालती है. इस पर माया कहेगी कि वह अकेले नहीं जाएगी, छोटी अनु को लेकर जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि अनुज और अनुपमा यहां कमजोर पड़ सकते हैं और वह शायद माया को कपाड़िया हाउस से अपनी बेटी की वजह से न निकाले.


यह भी पढ़ें- 25 हथियारबंद लोगों के घेरने से आफत में थी 'जेठालाल' की जान? एक्टर ने उठाया सच्चाई पर से पर्दा