Tunisha Sharma Last Rites Live: गोड़देव शमशान घाट में हुआ तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, बेटी के जाने से टूटी मां

Tunisha Sharma Last Rites Live: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर सुसाइड कर ली थी. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहें.

ABP Live Last Updated: 27 Dec 2022 04:49 PM

बैकग्राउंड

Tunisha Sharma Last Rites Live: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं...More

तुनिषा की मौत के बाद का पहला वीडियो

Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके को-स्टार शीजान खान ने एक्ट्रेस को अस्पताल लाया. तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद का वीडियो एबीपी न्यूज़ के पास एक्सक्लूसिव मौजूद है. जिसमें नजर आ रहा है शीजान, तुनीषा को लेकर अस्पताल पहुंचा था.