Tunisha Sharma Death News Live: तुनिषा के कपड़े और ज्वैलरी को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी पुलिस, 17 लोगों का बयान दर्ज

Tunisha Sharma Death News Live: टीवी एक्ट्रेस तनिषा शर्मा ने बीते दिन अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत से जुड़े पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहें.

ABP Live Last Updated: 26 Dec 2022 09:21 PM
कल होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर मुंबई के जेजे अस्पताल से निकाला गया.





दर्ज हुआ 17 लोगों का बयान

इस केस में पुलिस ने अब तक 17 लोगो का बयान दर्ज किया और अभी भी लोगों का बयान दर्ज करने का सिलसिला शुरू है.

पुलिस तुनिषा के कपड़े और ज्वैलरी भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी

तुनिषा आत्महत्या मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही हैं. फिलहाल पुलिस का ये कहना है कि तुनिषा की मौत का कारण उनका बॉयफ्रेंड शीजान से ब्रेकअप लग रहा है. वहीं पुलिस ने एक्ट्रेस और आरोपी शीजान के फोन पहले ही फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं वहीं अब खबर आ रही है कि पुलिस तुनिषा के कपड़े और ज्वैलरी भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी.

तुनिषा शर्मा केस में बड़ा खुलासा

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में एक बड़ा अपडेट आया है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक दोनों के परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. पुलिस की जांच में दोनों के ब्रेकअप की असल वजह सामने आई है. डीसीपी द्वारा पूछताछ में शीजान ने ख़ुद इस बात को कुबूल किया है.





परिवार को आज सौंपा जाएगा तुनिषा का पर्थिव शरीर

तुनिषा शर्मा का पर्थिव शरीर आज ही उनके परिवार वालो को सौंपा जाएगा, हालांकि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार कल (26 दिसंबर) को किया जाएगा. ये जानकारी तुनिषा के मामा ने दी है. 

पुलिस तुनिषा के कपड़े और ज्वैलरी भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी

तुनिषा आत्महत्या मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही हैं. फिलहाल पुलिस का ये कहना है कि तुनिषा की मौत का कारण उनका बॉयफ्रेंड शीजान से ब्रेकअप लग रहा है. वहीं पुलिस ने एक्ट्रेस और आरोपी शीजान के फोन पहले ही फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं वहीं अब खबर आ रही है कि पुलिस तुनिषा के कपड़े और ज्वैलरी भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. 

 तुनिषा मौत मामले में काम्या पंजाबी ने ट्वीट में लिखा आज की जनरेशन को हो क्या गया है?

 तुनिषा की सुसाइड के बाद टीवी जगत के तमाम सेलेब्स शोक जता रहे हैं. वहीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी रविवार को ट्विट किया था. उन्होंने लिखा, “ आज की जनरेशन को क्या हो गया है?अपने इश्यू, अपनी प्रॉब्ल्मस से निपटने के लिए थोड़ा तो हिम्मत रखो?इतनी आसानी से लाइफ को क्यों छोड़ देते हैं?वे इतने कमजोर क्यों हैं?प्लीज ऐसा कठोर कदम उठाने से पहले अपने माता-पिता के बारे में सोचें, प्लीज उन्हें कुछ महत्व दें वे भी मौत से ज्यादा कष्ट भोगते हैं.”


 





आरोपी शीजान की मां ने कहा सच सामने आकर रहेगा

तुनिषा की मां आरोपी शीजान के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रही हैं. वहीं अब आरोपी शीजान की मां का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि तुनिषा बहुत प्यारी बच्ची थी. वह मेरी बच्ची की तरह थी. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगी.मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है और मेरा बेटा भी पूरा सपोर्ट कर रहा है. मामला बड़ा है और सच सामने आकर रहेगा. 

 तुनिषा मौत मामले में 'लव-जिहाद' एंगल से पुलिस का इंकार

 तुनिषा आत्महत्या मामले की निगरानी कर रहे असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस चंद्रकांत जाधव ने कहा कि अब तक की गई जांच में कोई 'लव-जिहाद' का एंगल सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी शर्मा के साथ जबरदस्ती का कोई संकेत नहीं है.

तुनिषा ने आत्महत्या से एक दिन पहले मां से कहा था मुझे शीजान चाहिए

तुनिषा शर्मा की मां ने बताया है कि एक्ट्रेस की सुसाइड से  एक दिन पहले ही उनकी मां वनिता शर्मा खुद सेट पर गई थी. आत्महत्या के दिन पहले ही तुनिषा ने अपनी मां को कहा था कि मां मेरे दिल में एक बात है जो आप को बतानी है,मुझे शीजान चाहिए. तुनिषा ने मां को कहा था कि वह चाहती हैं कि शीजान उनकी लाइफ में लौट आए लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं है, क्या आप एक बार शीजान से बात करेंगी. इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान को बुलाया था और बेटी की जिंदगी में दोबारा लौट आने के लिए भी कहा था. तब शीजान ने कहा था मुझे माफ कर दो. 

शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप करने की बताई चौंकाने वाली वजह

शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप क्यों किया था?पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस सवाल के जवाब में  आरोपी ने पुलिस को बताया कि  तुनिषा श्रद्धा मर्डर केस के बाद काफी तनाव में थी.श्रद्धा हत्या मामले के बाद देश में जो चर्चा सोशल मीडिया या टीवी पर सुनाई देती थीं उससे वह टेंशन में आ जाती थी. शीजान ने बताया कि  उम्र और धर्म का हवाला देकर उसने तुनिषा से शादी से इनकार कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था. 

शीजान ने पुलिस को बताया तुनिषा ने पहले भी जान देने की कोशिश की थी

आरोपी शीजान पुलिस को पूछताछ के दौरान तुनिषा को लेकर कई बातें बता रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शीजान ने अब पुलिस को बताया है कि सुसाइड करने से  कुछ दिनों पहले भी तुनिषा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन शीजन ने उस वक्त उसे बचा लिया था. आरोपी ने बताया कि इस बारे में उसने  तुनिषा की मां को भी बताया था.  


 

सुसाइड से एक दिन पहले से तुनिषा ने खाना-पीना कर दिया था बंद

पुलिस पूछताछ में आरोपी शीजान लगातार खुलासे कर रहा है. वहीं अब शीजान ने पुलिस को बताया है कि सुसाइड के एक दिन पहले से ही तुनिषा ने कुछ भी नहीं खाया पिया था. घटना वाले दिन शीजान ने उन्हें खाना खिलाने की कोशिश की थी लेकिन एक्ट्रेस ने उस दिन भी कुछ नहीं खाया था. शीजान ने बताया कि मैंने इसके बाद तुनिषा को सेट पर चलने के लिए कहा था लेकिन उसने कहा कि वह बाद में आएगी. इसके बाद मैं काम में बिजी हो गया. काफी देर बाद भी जब तुनिषा सेट पर नहीं आई तो वह खुद मेकरूम तक गए और दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने बाकी लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड दिया. अंदर तुनिषा फंदे से लटकी हुई थीं. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तुनिषा ने शीजान के साथ लंच करने के 15 मिनट बाद कर ली थी सुसाइड

पुलिस तुनिषा आत्महत्या मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन शीजान और तुनिषा ने 3 बजे एक साथ मेकअप रूम में लंच किया था. इसी के 15 मिनट बाद तुनीषा ने सुसाइड कर ली थी. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर 3 बजे से 3.15 के बीच ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने मौत को गले लगा लिया. 

‘फितूर’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने तुनिषा शर्मा के निधन पर जताया दुख

तुनिषा शर्मा ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘फितूर’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. दिवंगत एक्ट्रेस ने 2016 में आई फिल्म में कैटरीना कैफ के बचपन का रोल प्ले किया था. वहीं फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने तुनिषा की मौत पर काफी दुख जाहिर किया है. उन्होंने तुनिषा को एक 'प्रतिभाशाली और अनुशासित अभिनेत्री' कहा. अपने ट्विटर अकाउंट पर अभिषेक ने लिखा, "तुनिषा शर्मा के निधन से सदमे में हूं और बहुत दुखी हूं. मैंने उनके साथ ‘फितूर’ में काम किया था, वह 13 साल की एक यंग, टैलेंटेड और अनुशासित अभिनेत्री थीं. यह बहुत दिल दहला देने वाला है। उनके परिवार को शांति मिले. हरिओम."


 






 

तुनिषा शर्मा की याद में BFF रीम शेख ने किया इमोशनल पोस्ट

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की अचानक मौत से उनकी फैमिली और फ्रेंड्स काफी सदमे में हैं. तुनिषा की दोस्त रीम शेख भी काफी इमोशनल हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तुनिषा का याद करते हुए एक पोस्ट भी लिखी है. रीम ने लिखा, मुझे पता है कि दुनिया ने आपके साथ सही नहीं किया... आई एम सॉरी,मुझे उम्मीद है कि अब आपकी आत्मा को शांति मिलेगी.(रेड हार्ट इमोजी)”


 






 

तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को होगा

तुनिषा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसमें उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है. वहीं अब एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया जाएगा. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक तुनिषा नहीं थीं प्रेग्नेंट

तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस की मौत के बाद कहा जा रहा था कि वे प्रेग्नेंट थीं. वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में  तुनिषा शर्मा के प्रेग्नेंसी को खारिज किया गया है. तुनिषा शर्मा के शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट या खरोंच के निशान भी नहीं मिले हैं और एक्ट्रेस की मौत दम घुटने से हुई थी. 

AICWA ने तुनिषा मौत मामले में SIT जांच की मांग की

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने मांग की है कि महाराष्ट्र सरकार एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत की जांच के लिए एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया जाए. शनिवार को एक्ट्रेस ने अपने शो अलीबाबा - दास्तान-ए-काबुल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा के बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने रविवार को कहा, "हम सरकार से मांग करते हैं कि तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में एक एसआईटी गठित की जाए और जांच ठीक से की जाए. आज मैं उस सेट पर गया जहां तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या की थी. मैंने पाया कि लोग डरे हुए थे."


 






 

बैकग्राउंड

Tunisha Sharma Death Updates: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत कई तरह के सवाल और शक खड़े कर रही है और ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि तुनिषा प्रेग्नेंट नहीं थी और फांसी के बाद दम घुटने से उनकी मौत हुई.


मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि मृतका तुनिषा शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट किया गया है. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) चंद्रकांत जाधव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “तुनिषा शर्मा एक टीवी शो में बतौर एक्ट्रेस काम करती थीं. तुनिषा शर्मा और शीजान खान का लव अफेयर था. 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद शो के सेट पर एक्ट्रेस ने सुसाइड कर ली.'


एसीपी ने आगे कहा, “तुनिषा की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी शीजान को गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से तुनिषा की मौत का कारण फांसी बताया गया है.


बता दें कि 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की एक्ट्रेस तुनिषा के शो के सेट पर मृत पाए जाने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत शीज़ान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. रविवार को अधिकारी उन्हें वलीव पुलिस स्टेशन से वसई कोर्ट ले गए थे. अदालत में, शीज़ान के वकील शरद राय ने मीडिया से बात की और कहा, “जो कुछ भी हुआ है, पुलिस और अदालत काम कर रही है. उन्हें (शीजान खान) अदालत में पेश किया गया है. उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.” यह कहते हुए कि मामले की जांच चल रही है, एसीपी जाधव ने स्पष्ट किया कि अब तक लव जिहाद या ब्लैकमेलिंग का कोई एंगल नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से एविक्ट होते ही Ankit Gupta ने ‘मंडली’ पर निकाला गुस्सा, फिर से शो में वापसी पर कही ये बात

Tunisha Sharma के सुसाइड के बाद टीवी शो ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ की शूटिंग ठप्प, एक्ट्रेस ने सेट पर ही लगाई थी फांसी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.