Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया. इस दौरान पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वालिव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे ने बताया कि उन्हें तुनिषा शर्मा के सुसाइड करने की जानकारी मिली है घटनास्थल पर पुलिस जा रही है.


कुछ घंटे पहले मेकअप रूम से शेयर किया था वीडियो


तुनिषा शर्मा महज 20 साल की थीं. जानकारी के मुताबिक वह 'अली बाबा: दास्तान-ए -काबुल' सीरियल की शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें देखा गया कि वह सेट पर मेकअप कराती नजर आ रही हैं और वहां पर मौजूद लोगों से बात कर रही हैं.






इस शो से की अपने करियर की शुरुआत


तुनिषा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत  हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी. इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में काम किया था.


तुनिषा शर्मा ने फिल्मों में किया था काम


टीवी शोज ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी थीं. उन्होंने 'फितूर', 'बार-बार देखो', 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' और 'दबंग 3' जैसी मूवीज में काम किया था. 'फितूर' और 'बार बार देखो' में तुनिषा ने यंग कैटरीना कैफ  (Katrina Kaif) का रोल निभाया था. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) में कैमियो किया था. 


यह भी पढ़ें- इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे Guru Randhawa, साईं मांजरेकर संग फिल्म से सामने आई फोटोज