Tunisha Sharma Death:  टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' एक्टर शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उनसे अगले 4 दिन तक यानी 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जाएगी. रविवार को एसीपी चंद्रकांत जाधव ने तुनिषा शर्मा केस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने बताया कि मौत की वजह ड्यू टू हैंगिंग है.


तनाव में आकर की आत्महत्या


एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा, 'पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि डेथ ड्यू टू हैंगिंग है. लव जेहाद जैसी बात अभी सामने नहीं आई है. शीजान और तुनिषा रिलेशनशिप में थे. ब्रेकअप होने के वजह से तुनिषा ने तनाव में आकर आत्महत्या की है. अभी जांच चल रही है और आत्महत्या की सही वजह पता लगाया जा रहा है.'


शीजान मोहम्मद खान से पुलिस लगातार पूछताछ की जा रही है. ऐसे में रविवार को पुलिस शीजान मोहम्मद खान को लेकर मुंबई के वसई कोर्ट में पेश हुई, जहां पुलिस की ओर से शीजान की रिमांड मांगी गई है, क्योंकि शीजान अब तक पुलिस की जांच पड़ताल में अधिक सहयोग नहीं कर रहे हैं.


पुलिस की कस्टडी में शीजान मोहम्मद खान


कोर्ट के आदेश के अनुसार शीजान मोहम्मद खान को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इसके तहत 4 दिनों तक पुलिस कस्टडी में शीजान मोहम्मद खान से तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस को लेकर पूछताछ की जाएगी. मालूम हो कि तुनिषा की मां ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि शीजान मोहम्मद खान से ब्रेकअप के बाद उनकी बेटी परेशान रहने लगीं थीं और शनिवार को तंग आकर आखिरकार उसने आत्महत्या को गले लगा लिया.


फंदे पर लटका मिला था तुनिषा का शव


मालूम हो कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. शनिवार को तुनिषा का शव सेट पर वॉशरूम के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था. बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते तुनिषा ने आत्महत्या का गले लगाया है. इस मामले में शीजान मोहम्मद के खिलाफ एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- Avatar 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर आया 'अवतार 2' का तूफान, जेम्स कैमरून की फिल्म ने कर ली 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई