टीवी लवर हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट्स का बेसब्री का इंतजार करते हैं. अब 28वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. हालांकि, इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. शो नंबर वन पॉजिशन से नीचे आ गया है. शो में जब तक भूतनी का प्लॉट चला तब तक (4 हफ्ते) शो नंबर वन था. अब शो की टीआरपी गिर गई है.
नंबर वन बना ये शोअब शो ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर वन पर आ गया है. इससे पहले शो तीसरे नंबर पर था. दूसरे नंबर पर अनुपमा है.
- 'अनुपमा' पिछले काफी समय से नंबर 2 पर ही है. दोनों ही शोज राजन शाही के हैं.
- वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तीसरे नंबर पर आ गया है. अब शो की स्टोरीलाइन जेठालाल पर फोकस कर रही है.
- चौथे नंबर पर 'उड़ने की आशा' बना है.
- वहीं पांचवें नंबर पर 'लाफ्टर शेफ' आ गया है. लाफ्टर शेफ का आने वाले हफ्ते में ग्रैंड फिनाले है. शो को अपना विनर मिल जाएगा.
- वहीं 'मंगल लक्ष्मी' 6th नंबर पर है.
- सातवें नंबर पर 'तुम से तुम तक' है.
- आठवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर' है.
- नौवें नंबर पर 'झनक' है.
- दसवें नंबर पर 'वसुधा' बना है.
एकता कपूर के शो की बुरी हालत
वहीं हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का शो बड़े अच्छे लगते हैं टीआरपी में अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है. शो 33वें नंबर पर है. शो को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. अब शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. पॉपुलर शो सीआईडी की बात करें तो ये शो 37वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- Tv पर नागिन बन जेनिफर विंगेट करेंगी वापसी? जानें क्या है वायरल हो रही इस तस्वीर का सच्चाई!