सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 में नजर आने वाली शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था जब वो डिप्रेशन में चली गई थीं.उस दौरान उन्होंने जीने तक की चाह छोड़ दी थी.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि शादी के बाद वो अपनी फैमिली के साथ लंदन शिफ्ट हो गई थीं और 13 साल वहीं गुजारे. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनके दोनों पेरेंट्स का निधन हो गया तो वो बुरी तरह से टूट गईं. ऐसे में अपनी बहन नम्रता के पास रहने के लिए उन्होंने इंडिया वापसी की.
डिप्रेशन में चली गई थीं शिल्पा
एक्ट्रेस ने कहा,' वो दौर ऐसा था कि उस वक्त ना तो मुझे कोई फिल्में मिल रही थीं और ना मैंने खुद ही ट्राई किया था. टीवी के लिए भी मैंने ट्राई नहीं किया. क्योंकि जब मैं इंडिया वापस आई थी तो मेरी मेंटल स्टेट बहुत खराब थी. उस दौरान मैं डिप्रेशन में चली गई थी और अपनी बहन के पास रहने के लिए वापस आई थी. काम को लेकर उस वक्त मैं कुछ भी नहीं सोचती थी'.
किसी चीज में नहीं लगता था मन
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब वो डिप्रेशन में थीं उस वक्त उनका मन करता था कि अपना सिर दीवार में मार लें. उन्होंने कहा कि वो बहुत रोया करती थीं, अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाती थीं, कुछ अच्छा होता था तब भी रोया करती थी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो रोबोट बन चुकी थीं, उस दौरान उनका मन किसी चीज में नहीं लगता था.
बस काम करती रहती थी
वजन बहुत ज्यादा बढ़ चुका था और डार्क सर्कल आ गए थे.बाहर भी नहीं जाना चाहती थी, जिंदगी जीने का मन नहीं होता था, बस काम करती रहती थी क्योंकि मेरे पास एक छोटा बच्चा था.उसको स्कूल छोड़ने जाती थी, लेने जाती थी. घर पर किसी से बात नहीं किया करती थी. किसी से कुछ कहती तो गलतफहमी हो जाया करती थी.
ये भी पढ़ें:-भारती सिंह बनेंगी 'तारक मेहता' की 'नई दयाबेन'? असित मोदी ने कास्टिंग को लेकर खुद कही ये बात!