TMKOC: छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे ज्यादा पॉपुलर शो है. व्यूअर्स सीरियल को ही नहीं बल्कि इसकी स्टार कास्ट को भी बेहद प्यार करते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से ‘तारक मेहता’ के स्टार्स का इस शो को अलविदा कहने का सिलसिला जारी है. इन सबके बीच पलक सिंधवानी उर्फ ​​सोनू ने गोली और गोगी उर्फ ​​कुश शाह और समय शाह के साथ एक हैप्पी तस्वीर शेयर की है.


पलक ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की कई तस्वीरें
पलक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई और तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं. एक वीडियो में वह गोली के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में पलक गोली और गोगी उर्फ ​​कुश शाह और समय शाह के साथ कैमरे के लिए हैप्पी पोज दे रही हैं. इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा है, “मुझे हंसाने और मेरा ख्याल रखने के लिए आप दोनों को थैंक्यू.” वहीं एक और तस्वीर में पलक ‘तारक मेहता’ की लेडी स्टार कास्ट के साथ चिल करती नजर आ रही हैं.  








डायरेक्टर मालव राजदा ने छोड़ा शो
वहीं बता दें कि 14 साल तक 'तारक मेहता परिवार' का हिस्सा रहे डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया था. 15 दिसंबर को राजदा ने सीरियल की लास्ट शूटिंग की थी. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो छोड़ने का कारण पूछे जाने पर राजदा ने कहा था, '14 साल तक शो करने के बाद, मुझे लगा कि मैं एक कम्फर्ट जोन में चला गया हूं. मैंने क्रिएटिव रूप से बढ़ने के बारे में सोचा कि बाहर निकलना और खुद को चुनौती देना सबसे अच्छा है.'


ये स्टार्स भी छोड़ चुके हैं TMKOC
बता दें कि राजदा  से पहले नेहा मेहता, राज अनादकट और शैलेश लोढ़ा भी शो को अलविदा कह चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि राजदा की पत्नी, जो शो का हिस्सा हैं वो भी शो छोड़ने पर विचार कर रही हैं. फिलहाल वह मेकर्स के साथ बातचीत कर रही हैं.


यह भी पढ़ें-Tunisha Sharma Case: नहीं कटेंगे शीजान खान के लंबे बाल, जेल में मिलेगी सुरक्षा, कोर्ट ने मानी एक्टर की ये मांग