Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jennifer Love Story: मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. यह शो सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है और लगातार इसकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हो रहा है. इस शो के कैरेक्टर्स की कहानियों को लोग खुद की जिंदगी से जोड़कर देखते हैं. लेकिन असल जिंदगी में इन किरदारों की अलग ही दुनिया है. आज हम आपको 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस की प्रेम कहानी बताएंगे, जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी. 


जेनिफर को हुआ मयूर से प्यार


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में कई जोड़ियों को दिखाया गया है लेकिन जिस जोड़ी में सबसे ज्यादा प्यार दिखाया गया है वो है मिस्टर और मिसेज सोढ़ी की जोड़ी. रोशन सिंह सोढ़ी के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन आज हम आपको मिसेज सोढ़ी यानी जेनिफर बंसिवाल (Jennifer Bansiwal) के बारे में बताएंगे. शो में रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का रोल निभाने वाली रोशन की प्रेम कहानी किसी से कम नहीं है. पारसी परिवार में जन्मीं जेनिफर ने अपने प्यार के आगे धर्म को दीवार नहीं बनने दिया. उनका  दिल जब नामी एक्टर और फोटोग्राफर मयूर बंसिवाल (Mayur Bansiwal) पर आया तो उन्होंने समाज की परवाह किए बगैर अपने रिश्ते को शादी के बंधन तक पहुंचाया.   


 






मयूर भी हैं एक्टर


जेनिफर और मयूर (Jennifer And Mayur) की जोड़ी हिट है और दोनों खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं. इस कपल की एक प्यारी से बेटी भी है जिसक नाम लेकिशा बंसिवाल है. मयूर बंसिवाल की बात करें तो वो कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में बॉलीवुड फिल्म ‘हल्ला बोल’ से की थी. इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर अजय देवगन नजर आए थे. इसके अलावा वो M.S Dhoni, 'बाजार', 2.0 और 'द ऑफिस' नाम की वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा