कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हर दिन नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है. फिलहाल शो में भिड़े मास्टर की दूसरी शादी को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. दरअसल शो में पोपटलाल की बालकनी में एक साउथ इंडियन महिला को देखकर गोकुलधाम सोसाइटी वाले समझने लगते हैं कि फाइनली पोपट लाल ने शादी कर ली. हालांकि सभी इस बात को लेकर नाराज भी हो जाते हैं कि पोपटलाल ने बिना बताए  शादी कर ली. इसके बाद वे सब फैसला लेते हैं कि जेठालाल को इस बारे में बताया जाएगा.


जेठालाल को भिड़े की दूसरी शादी को लेकर हो जाती है गलतफहमी


जेठालाल को जब पोपटलाल की शादी के बारे में टप्पू बताता है तो गलतफहमी की वजह से जेठालाल समझ बैठते हैं कि भिड़े मास्टर ने दूसरी शादी कर ली है. ये बात सुनकर जेठालाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. इसके बाद जेठालाल फौरन सारी बात तारक मेहता को भी फोन कर बताते हैं.


जेठा और तारक मेहता भिड़े से उलझ जाते हैं


भिडे की दूसरी शादी करने की गलतफहमी के शिकार जेठालाल और तारक फौरन गोकुलधाम सोसाइटी पहुंचते हैं. इधर जेठा और तारक के आने के बाद सभी गोकुलधामवासी भी जेठालाल के घर इकट्ठा हो जाते हैं. लेकिन जेठालाल और तारक मेहता भिड़े मास्टर को दूसरे कमरे में लेकर जाकर पूछताछ करने लगते हैं. इस दौरान भिड़े कुछ कहने की कोशिश करते हैं लेकिन जेठालाल और तारक के सवालों की बौछार के आगे वह कुछ बोल नहीं पाते हैं. वहीं तारक और जेठा भिड़े पर ताबड़तोड़ आरोप लगाने शुरू कर देते हैं. जल्द ही उनकी पूछताछ तनाव में तब्दील हो जाती है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच भिड़े किसी तरह जेठालाल और तारक के चंगुल से छूटकर बाहर आ जाते हैं और जेठालाल के घर से भाग जाते हैं. इधर सभी पूछते हैं कि भिड़े ने क्या किया है लेकिन जेठालाल भी भिड़े के पीछे भागने लगते हैं.


भिड़े की दूसरी शादी की बात सुनकर माधवी हो जाती हैं बेहोश


मेहता और जेठालाल भिड़े को मारने के लिए उसका पीछा करते रहते हैं. तभी बापू जी उन्हें रोक देते हैं और उनसे भिडे को मारने की वजह पूछते हैं. इस पर तारक बताते हैं कि भिडे ने दूसरी शादी कर ली है. ये बात सुनकर माधवी बेहोश हो जाती हैं. वहीं भिड़े भी ये बात सुनकर हैरान रह जाते हैं. वह जेठालाल से पूछते हैं कि किसने उन्हें उसकी दूसरी शादी के बारे में बताया है क्योंकि वह माधवी के अलावा किसी और से शादी करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. इसके बाद जेठालाल उसे बताते हैं कि टप्पू ने उसे फोन कर सबकुछ बताया था. इसके बाद सब जेठालाल को समझाते हैं कि उसे गलतफहमी हुई है क्योंकि शादी भिड़े ने नहीं पोपटलाल ने की है. वहीं भिड़े मास्टर जेठालाल पर गुस्सा करते हैं कि वह किसी की पूरी बात क्यों नहीं सुनते हैं.


कैसे खुलेगा शादी का ये राज


इसके बाद तारक भी भिड़े से माफी मांगते हैं. वहीं भिड़े उन्हें बताता है कि पोपटलाल ने बिना किसी को बताए शादी कर ली है. ये बात दोनों हैरान रह जाते हैं. अब शादी को लेकर फैली गलतफहमी का ये भ्रम कैसे सुलझ पाएगा? क्या वाकई पोपटलाल ने शादी कर ली है?इस राज का खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा.


ये भी पढ़ें


Kaun Banega Crorepati 12 में कंटेस्टेंट अफसीन नाज ने 50 लाख के सवाल पर छोड़ा शो, ये था सवाल


अवैध निर्माण केस: बॉम्बे हाईकोर्ट में सोनू सूद के मामले पर सुनवाई आज


KBC 12: 14 साल से केबीसी में आना चाहती थी ये महिला कंटेस्टेंट, शो में पहुंचते ही अमिताभ बच्चन को बांधी 'राखी'


NCP चीफ शरद पवार से एक्टर सोनू सूद ने की मुलाकात, BMC ने भेजा था अवैध निर्माण का नोटिस


Bigg Boss 14 Preview: कैप्टेंसी टास्क में भिड़ेगी राखी और अभिनव की टीम, घर से बाहर होंगे विकास गुप्ता